advertisement
Stock Market Update Today: एक दिन की गिरावट के बाद आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. भारतीय स्टॉक बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1% से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुए. 30 शेयरों पार आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.22% या 697 अंक चढ़कर 57,989 पर बंद हुआ. जबकि, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 1.16% यानी करीब 200 अंको की तेजी के साथ 17,215 पर पहुंच गया.
ब्रोडर मार्केट की बात करें तो स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में निफ्टी की तुलना में कम तेजी रही. निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.28% ऊपर बंद हुए.
सुबह मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद मार्केट दोपहर तक नीचे ट्रेड कर रहा था. हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद मार्केट में अच्छी खरीदारी देखने को मिली और बाजार ने निचले स्तर से शानदार रिकवरी की. सेंसेक्स ने दिन के कारोबार के दौरान 56,930 का निचला स्तर और 58,052 लेवल का ऊपरी स्तर बनाया.
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहां कि रिजर्वे बैंक ग्रोथ को सपोर्ट करेगा. उन्होंने संकेत दिए कि फिलहाल बढ़ती महंगाई भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खतरा नहीं है. RBI अपना अकॉमडटिव स्टेंस बरकरार रखेगा. इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस के शेयर में रही अच्छी तेजी का भी फायदा बाजार को हुआ. विदेशी बाजारों की मजबूत स्थिति से भी बाजार चढ़ा.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 शेयरों में तेजी रही. वहीं, केवल 8 शेयर्स गिरे. निफ्टी के शेयर्स में सबसे ज्यादा फायदे में टेक महिंद्रा का शेयर रहा. टेक महिंद्रा का स्टॉक 4.19% चढ़कर ₹1541.75 पर बंद हुआ. बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, रिलायंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2-3% की तेजी दर्ज की गई.
हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया और ब्रिटानिया के शेयर 2% से अधिक टूटे. सिप्ला का शेयर 1.55% और आयशर मोटर्स का शेयर 0.16% गिरा.
कल सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1% नीचे बंद हुए. सेंसेक्स 571 पॉइंट्स की कमजोरी के साथ 57,292 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 169 अंक गिरकर 17,118 पर बंद हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)