Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जेट एयरवेज को खरीद सकता है टाटा बशर्ते सौदे में आए ये बात 

जेट एयरवेज को खरीद सकता है टाटा बशर्ते सौदे में आए ये बात 

जेट एयरवेज को खरीदने की एक बार फिर कोशिश कर सकता है 

क्‍व‍िंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
जेट एयरवेज को खरीदने की टाटा की एक कोशिश नाकाम हो चुकी है
i
जेट एयरवेज को खरीदने की टाटा की एक कोशिश नाकाम हो चुकी है
फोटो : रॉयटर्स 

advertisement

टाटा ग्रुप संकट में फंसी जेट एयरवेज को खरीदने की कोशिश एक बार तेज कर सकता है. अगर जेट एयरवेज को कर्ज देने वालों का कंसोर्टियम इसके लिए खरीदार ढूंढने में नाकाम रहता है और इसे दिवालिया कोर्ट में भेजा जाता है तो टाटा ग्रुप इसके लिए फिर दांव लगा सकता है.

पहली सौदेबाजी में नरेश गोयल हटने के लिए तैयार नहीं थे

मिंट की एक खबर के मुताबिक पिछले साल टाटा ग्रुप ने जेट एयरवेज को खरीदने की कोशिश की थी. लेकिन उस वक्त नरेश गोयल इसके बोर्ड से हटने को तैयार नहीं थे. टाटा के ऑफर को नकारते हुए नरेश गोयल उस वक्त अपने पार्टनर एतिहाद और अधिक पैसा डालने के लिए बातचीत करने लगे थे. हालांकि एतिहाद इसके लिए राजी नहीं हुई थी.

अगर जेट एयरवेज को बेचने की कोशिश कामयाब नहीं होती है तो संभव है कि इसे कर्ज देने वाले इसे दिवालिया कोर्ट में ले जा सकते हैं. खबरों के मुताबिक टाटा ग्रुप ने जेट को कर्ज देने वाले कंसोर्टियम से कहा है कि दिवालिया कोर्ट के जरिये मिलने पर ही वह जेट सौदे में हाथ लगाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेट को दिवालिया कोर्ट में भेजने के बाद टाटा लगा सकता है दांव

एतिहाद एयरवेज, नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड, टीपीजी कैपिटल और इंडिगो पार्टनर जेट को कर्ज देने वालों कंसोर्टियम से इसमें कटौती करने के लिए कह सकता है. लगभग दस हजार करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली न होने से कर्जदाता इसे दिवालिया कोर्ट में ले जा सकते हैं. टाटा ग्रुप को लगता है कि सभी थर्ड पार्टी के साथ जेट के कांट्रेक्ट की ओवरहॉलिंग होनी चाहिए. इससे एयरवेज का घाटा कम हो सकता है. इसके फाइनेंशियल परफॉरमेंस में और सुधार हो सकता है.

सूत्रों के मुताबिक पिछली बार जब टाटा और जेट का सौदा इसलिए टूट गया था कि नरेश गोयल ने शर्त रखी थी कि वह चार साल तक कोई वेंडर कांट्रेक्ट नहीं करेंगे. इसके अलावा वह भविष्य में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का विकल्प सुरक्षित रखेंगे. लेकिन टाटा को यह मंजूर नहीं था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT