सरकार करेगी सिक्योरिटीज मार्केट कोड लॉन्च 

बाजारों ने केंद्रीय की ओर से जारी बजट की अब तक सराहना की है.

आईएएनएस
बिजनेस न्यूज
Published:
निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2021
i
निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2021
(फोटो: PTI)

advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को घोषणा की है कि सरकार सिक्योरिटीज मार्केट को कारगर बनाने के लिए एक सिक्योरिटीज मार्केट कोड लॉन्च करेगी.

कोड में सेबी अधिनियम, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज एक्ट और डिपॉजिटरीज एक्ट शामिल होंगे. इन सभी अधिनियमों को संहिता के लिए संशोधित किया जाएगा.

बजट में हुई घोषणा

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए, वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की है कि पूंजी बाजार नियामक सेबी को गोल्ड एक्सचेंज के लिए नियामक के रूप में अधिसूचित किया जाएगा.

वित्तीय निवेशकों के लिए एक अन्य प्रमुख घोषणा में, सीतारमण ने कहा कि, एक निवेशकों का चार्टर लॉन्च किया जाएगा जो वित्तीय निवेशकों के अधिकारों की रूपरेखा तैयार करेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अपराह्न लगभग 12.25 बजे, सेंसेक्स 46,987.34 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंदी से 701.57 अंक या 1.52 प्रतिशत अधिक था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 13,826.45 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंदी से 191.85 अंक या 1.41 प्रतिशत अधिक था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT