advertisement
अमेरिका व्यापार प्रतिनिधि (USTR) ने बदनाम बाजारों की लिस्ट में दिल्ली (Delhi) के पालिका बाजार एसोसिएशन को शामिल किया है. एसोसिएशन पर नकली प्रोडक्ट बेचने का आरोप है. शुक्रवार, 18 फरवरी को पालिका बाजार एसोसिएशन ने USTR द्वारा लिए गए फैसले पर आपत्ति जताते हुए इसे फर्जी आरोप बताया है और इस कदम को वापस लेने की मांग की है. पालिका बाजार एसोसिएशन के प्रेसीडेंट दर्शन लाल कक्कड़ ने कहा कि हम लगाए गए झूठे आरोपों की कड़ी निंदा करते हैं, यह बहुत ही चौंकाने वाला निर्णय है.
गुरुवार, 17 फरवरी को जारी की गई 2021 की कुख्यात बाजारों की लिस्ट में दुनिया भर के 42 ऑनलाइन और 35 फिजिकल मार्केट शामिल किए गए हैं. इनके बारे में बताया गया है कि ये ट्रेडमार्क जालसाजी या कॉपीराइट चोरी में शामिल हैं. लिस्ट के अन्य नामों में लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट IndiaMart.com और देश भर के तीन बाजार (मुंबई में हीरा पन्ना, कोलकाता में किडरपुर और दिल्ली में टैंक रोड) शामिल किए गए.
पालिका बाजार एसोसिएशन के चेयरमैन बलजीत कोहली ने कहा कि यह एक ऐसा बाजार है जहां लोग, विशेष रूप से युवा, कॉलेज जाने वाली लड़कियां और मध्यम वर्गीय परिवारों के लड़के 1,000 रुपये से कम में जींस, जूते, टी-शर्ट खरीद सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है जब बाजार का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है. दो साल पहले भी उन्होंने अपनी लिस्ट में पालिका बाजार को शामिल किया था. बाद में हमने विरोध किया और यूएसटीआर को पत्र लिखकर मामला सुलझाया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)