शराब कारोबारी विजय माल्या को UK हाई कोर्ट से मिली राहत

हाई कोर्ट की इन्सॉल्वेंसी डिविजन के जज माइक ब्रिग्स ने माल्या को दी राहत

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
विजय माल्या ने ट्वीट कर सरकार से मदद मांगी 
i
विजय माल्या ने ट्वीट कर सरकार से मदद मांगी 
(फोटो: PTI)

advertisement

शराब कारोबारी विजय माल्या को राहत देते हुए लंदन में हाई कोर्ट ने एसबीआई के नेतृत्व वाले भारतीय बैंकों के समूह की उस याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी जिसमें कर्ज के बोझ से दबे कारोबारी को दिवालिया घोषित करने की मांग की गई है, जिससे माल्या से तकरीबन 1.145 अरब पाउंड का कर्ज वसूला जा सके.

हाई कोर्ट की इन्सॉल्वेंसी डिविजन के जज माइक ब्रिग्स ने माल्या को राहत देते हुए कहा कि जब तक भारत के सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिकाओं और कर्नाटक हाई कोर्ट के सामने समझौते के उनके प्रस्ताव का निपटारा नहीं हो जाता तब तक उन्हें वक्त दिया जाना चाहिए.

‘चीफ इन्सॉल्वेंसी एंड कंपनी कोर्ट’ के जज ब्रिग्स ने गुरुवार को दिए अपने फैसले में कहा कि इस समय बैंकों को इस तरह की कार्रवाई आगे बढ़ाने का मौका देने की कोई वजह नहीं है.

माल्या ने हाल ही में कहा था कि वह कई बार ऐसा ऑफर दे चुके हैं कि वह बैंक का सारा पैसा लौटाने के लिए तैयार हैं लेकिन ना तो बैंक पैसा लेने को तैयार हैं और ना ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी).

माल्या पिछले चार साल से लंदन में हैं, जहां उनके खिलाफ प्रत्यर्पण का मुकदमा चल रहा है. माल्या पर 13 भारतीय बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपये का बकाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT