Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SEBI की पहली महिला चेयरपर्सन बनीं माधवी पुरी बुच कौन हैं ?

SEBI की पहली महिला चेयरपर्सन बनीं माधवी पुरी बुच कौन हैं ?

माधवी पुरी ने अपने करियर की शुरूआत ICICI बैंक से की थी, वो फरवरी 2009 से मई 2011 तक ICICI सिक्योरिटीज में MD रहीं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>माधवी पुरी बुच</p></div>
i

माधवी पुरी बुच

Photo- The Quint 

advertisement

माधवी पुरी बुच(Madhavi Puri Buch) को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Sebi) के चेयरपर्सन के तौर पर नियुक्त किया गया है. माधबी सेबी की चेयरपर्सन बनने वाली पहली महिला हैं. यह पहली बार है कि प्राइवेट सेक्टर से किसी व्यक्ति को बाजार नियामक के महत्वपूर्ण पद के लिए चुना गया है. बुच वर्तमान चेयरपर्सन अजय त्यागी की जगह लेंगी.उनकी नियुक्ति शुरुआत में 3 साल के लिए होगी. वे अभी तक सेबी की होलटाइम मेंबर थीं.

आपको बता दें कि सेबी के वर्तमान चेयरमैन अजय त्यागी का कार्यकाल 28 फरवरी को खत्म हो रहा है.

कौन हैं माधवी पुरी बुच ?

  • सेबी के नई अध्यक्ष माधवी पुरी दिल्ली विश्वविद्यालय में सेंट स्टीफंस कॉलेज के साथ-साथ भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद की पूर्व छात्रा हैं.

  • माधवी पुरी ने अपने करियर की शुरूआत ICICI बैंक से की थी और वे फरवरी 2009 से मई 2011 तक ICICI सिक्योरिटीज में एमडी और सीईओ के पद पर रहीं. 2011 में वे सिंगापुर चली गईं, जहां उन्होंने ग्रेटर पैसेफिक कैपिटल LLP ज्वॉइन किया.

  • बुच को वित्तीय बाजारों में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है. वह 5 अप्रैल, 2017 और 4 अक्टूबर, 2021 के बीच सेबी होलटाइम डायरेक्टर थीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आपको बता दें,वरिष्ठ नौकरशाहों और सेबी के पूर्व सदस्यों ने चेयरमैन पद के लिए आवेदन किए थे. पीटीआई के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर, 2021 में सेबी चेयरमैन पद के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. आवेदन की अंतिम तिथि छह दिसंबर, 2021 थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT