Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों सावधान! जानकारी छिपाई तो होगा मुकदमा 

इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों सावधान! जानकारी छिपाई तो होगा मुकदमा 

इनकम का ब्योरा छिपाने पर एंप्लॉयर को कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा जा सकता है

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
इनकम टैक्स रिटर्न भरने में गलत जानकारी देना मुसीबत बन सकती है
i
इनकम टैक्स रिटर्न भरने में गलत जानकारी देना मुसीबत बन सकती है
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

इनकम टैक्स रिटर्न में इनकम छिपाने या गलत जानकारी देने पर आपके खिलाफ मुकदमा हो सकता है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि वेतन पाने वाले लोग अगर इनकम टैक्स भरते समय अंडर रिपोर्टिंग करते हैं या गलत जानकारी देते हैं उन्हें मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही कर्मचारी के एंप्लॉयर को उसके खिलाफ एक्शन लेने को कहा जा सकता है.

टैक्स बेनिफिट दिलाने का वादा करने वालों से सावधान!

इनकम टैक्स रिटर्न हासिल करने और इसे प्रोसेस करने वाले सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर बेंगलुरू ने इन संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है टैक्सपेयर को ऐसे फर्जी टैक्स एडवाइजर्स और प्लानर्स से दूर रहना चाहिए जो टैक्स बेनिफिट दिलाने के नाम पर गलत क्लेम तैयार करते हैं. कम इनकम और डिडक्शन में बढ़ोतरी दिखा कर अंडर रिपोर्टिंग करने के लिए खिलाफ चेतावनी दी गई है. ऐसी हरकतों को गंभीरता से लिया गया है और इसमें कड़ी कार्रवाई होगी.

गलत तरीके से फायदा दिलाने का वादा करने वालों पर भी होगी कार्रवाई फोटो: theQuint

सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर बेंगलुरू की ओर से कहा गया है कि इनकम टैक्स रिटर्न में अंडर रिपोर्टिंग या गलत जानकारी देना आयकर कानून के तहत मुकदमे में फंसा सकता है और सजा भी दिला सकता है. विभाग ने यह चेतावनी जनवरी में एक ऐसे रैकेट के पकड़े जाने के बाद जारी की है, जो फर्जी दावों के जरिये लोगों को टैक्स बेनिफिट दिलाने का झांसा दे रहा था.सीबीआई ने हाल में इस मामले में क्रिमिनल केस दर्ज किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीबीआई कर सकती है केस दर्ज

सेंटर की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है अगर सरकार या पीएसयू के कर्मचारियों ने गलत टैक्स रिटर्न भरा या जानकारी छिपाई तो नियमों के तहत कार्रवाई के लिए विजिलेंस डिवीजन को कहा जाएगा. विभाग ने कहा है कि उसके पास विस्तृत रिस्क एनालिसिस सिस्टम है जो उन लोगों की पहचान करने में सक्षम है जिन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न में गलत जानकारी दी है या अंडर रिपोर्टिंग की है. अगर इस तरह की हकत पकड़ी गई तो सीबीआई या ईडी को आपराधिक केस दर्ज करने का निर्देश दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें - इनकम टैक्स रिटर्न में विभाग को इस बार आपकी ज्यादा जानकारी चाहिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT