Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दुनिया का 9वां सबसे महंगा ऑफिस लोकेशन है कनॉट प्लेस: रिपोर्ट

दुनिया का 9वां सबसे महंगा ऑफिस लोकेशन है कनॉट प्लेस: रिपोर्ट

कनाॅट प्लेस का सालाना किराया 105.71 डॉलर (6,873 रुपए) प्रति वर्गफुट तक पहुंच गया है.

द क्विंट
बिजनेस
Published:


कनाॅट प्लेस . (फोटो: AP)
i
कनाॅट प्लेस . (फोटो: AP)
null

advertisement

कनाॅट प्लेस जहां दिल्ली का दिल धड़कता है उस जगह का किराया सुनकर आपकी धड़कन बढ़ सकती है.

ऑफिस के लिए जगह लेने के मामले में दुनिया का नौंवा सबसे महंगा स्थान है. इसका सालाना किराया 105.71 डॉलर (6,873 रुपए) प्रति वर्गफुट तक पहुंच गया है. मुंबई का बांद्रा कुर्ला परिसर (BKC) इस मामले में 19वें स्थान पर है वहीं, मुंबई का ही नरीमन पॉइंट 30 वें स्थान पर है.

CBRE की ग्लोबल प्राइम ऑफिस रेंट की एक रिपोर्ट जारी की गई है. उस रिपोर्ट के मुताबिक हॉन्ग कॉन्ग सेंट्रल में आॅफिस लेना सबसे महंगा है. वहां किराए पर ऑफिस लेने के लिए आपको 264.27 डॉलर (17,187 रुपए) प्रति वर्गफुट के रेट पर मिलेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टाॅप टेन की लिस्ट

  • दूसरे स्थान पर चीन की राजधानी पेइचिंग का फाइनैंस स्ट्रीट
  • तीसरे पर हॉन्ग कॉन्ग का ही कॉवलून है.
  • चौथे स्थान पर पेइचिंग (सीबीडी).
  • पांचवे पर लंदन का वेस्ट ऐंड है.
  • इसके बाद न्यूयॉर्क के मिडटाउन मेनहट्टन, टोक्यो के मारहनोची ओटेमाची, शंघाई के पुडॉन्ग का नंबर आता है.
  • दिल्ली के बाद दसवें स्थान पर रूस की राजधानी मॉस्को है.
टाॅप 10 आॅफिस स्पेस का प्रति वर्गफुट रेट. (फोटो: yahoo finance)
भारत के कॉर्पोरेट रियल एस्टेट में पिछले दो सालों से लगातार सकारात्मक रुख बना हुआ है.
अंशुमान मैगजीन, CBRE के चेयरमैन (भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया)

अंशुमान के मुताबिक महंगी होने के बावजूद ग्लोबल कंपनियां अभी भी दिल्ली के कनॉट प्लेस में ऑफिस खोलना चाहती हैं.'

-इनपुट भाषा से

कनॉट प्लेस ही नहीं! देखिए कारों के बिना कैसी दिखेगी आपकी दिल्ली

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें .

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT