Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन विरोध, 'आत्मनिर्भर भारत' के बावजूद सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर चीन

चीन विरोध, 'आत्मनिर्भर भारत' के बावजूद सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर चीन

कॉमर्स मंत्रालय, भारत सरकार के प्रोविजनल आंकड़े बताते हैं कि चीन एक बार फिर भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बन गया

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा गांव के निर्माण की खबरों पर विदेश मंत्रालय का बयान
i
अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा गांव के निर्माण की खबरों पर विदेश मंत्रालय का बयान
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुए संघर्ष में जब हमारे 20 जवान शहीद हुए. तब देश में चीन विरोध की आंधी आ गई थी, हर तरफ से चीन और चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की बातें होने लगी थी. फिर “आत्मनिर्भरत भारत” की भी मुहिम चली. लेकिन चीन विरोध का नतीजा कुछ और ही निकला. आज चीन फिर से भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बन गया है.

  • सीमा विवाद की कड़वाहट के बावजूद भी चीन कर रहा है भारत में वापसी.

  • 2018 के बाद फिर से भारत का टॉप ट्रेड पार्टनर बना चीन.

  • 2019 में चीन को पछाड़कर आगे हुआ था अमेरिका.

  • 2020 में चीन फिर बना बादशाह.

  • तीसरे स्थान पर बना हुआ है यूएई.

चीन से सामान बुलाया, आत्मनिर्भर भारत और सीमा विवाद को भुलाया!

कॉमर्स मंत्रालय, भारत सरकार के प्रोविजनल आंकड़े बताते हैं कि चीन एक बार फिर भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बन गया. आंकड़ों की माने तो पिछले साल यानी 2020 में भारत और चीन के बीच 77.7 बिलियन डॉलर का दोपक्षीय (Two Way) व्यापार हुआ है. हालांकि यह पिछले चार वर्षों का सबसे कम है, लेकिन बादशाहत चीन ने ही बनाई है. पिछले साल अमेरिका इस मामले में टॉप पर था. भारत और अमेरिका के बीच 2019 में 90.1 बिलियन डॉलर का ट्रेड हुआ था. 2017, 18, 19 और 20 तक की बात करें तो इन चार वर्षों में तीन बार भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर चीन रहा है.

गौरतलब है कि सरकार और सरकार के मंत्री तथा नेता आए दिन आत्मनिर्भरता का राग अलापते रहते हैं, वहीं हर त्योहार में चीनी वस्तुओं की होली जलाई जाती है, बहिष्कार किया जाता हैं. जिन दुकानामें चीनी वस्तुएं मिलती हैं वहां तोड़फोड़ और हाथापायी की जाती है. लेकिन खरीदारी का खेल बड़े पैमाने पर होता रहता है
  • चीन के सैकड़ों एप्स पर बैन लगाया गया. लेकिन हैवी मशीन खरीदने के लिए हम चीन पर ही निर्भर रहे.

  • 51 फीसदी हैवी मशीनरी चीन से इम्पोर्ट करता है भारत

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

भारत ही नहीं इनका भी सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है चीन :

  • अमेरिका को पछाड़कर यूरोपियन यूनियन का भी सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर चीन बन गया है.

  • 2020 में चीन और यूरोपियन यूनियन के बीच 710 बिलियन यूएस डॉलर का गुड्स ट्रेड हुआ है.

  • 2020 में जर्मनी का भी सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर (258 बिलियन US डॉलर) चीन है. इतना ही नहीं पिछले पांच वर्षों से चीन जर्मनी का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बना हुआ है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Feb 2021,03:26 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT