advertisement
LPG Cylinder Price: सरकारी तेल कंपनियों ने आज 1 अगस्त को घरेलू व कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर अपडेट जारी किया हैं. इस बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1680 रुपये हो गई है.
दिल्ली ₹1680
कोलकाता ₹1802.50
मुंबई ₹1640
चेन्नई ₹1852
मार्च से ही घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 14.2 किलो घरेलू एलपीजी की कीमत मार्च में 50 रुपये तक बढ़ाए गए थे. देश की राजधानी में घरेलू गैस की कीमत 1103 रुपये प्रति सिलेंडर है. वहीं मुंबई में रसोई गैस 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई 1118.50 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा है.
पेट्रोल और डीजल के दाम की बात करें तो भाव स्थिर बना हुआ हैं. नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर, डीजल 89.62 रुपये लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर.
सरकारी तेल कंपनियां अपने ग्राहकों को हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को केवल एसएमएस के जरिए चेक करमे की फैसिलिटी देती है. अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो HPCL के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज दें.
बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज कर दें. कुछ ही मिनटों में आपको ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)