Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Concord Biotech IPO: कमाई का बड़ा मौंका, जानें इश्यू से जुड़ी सभी जानकारी

Concord Biotech IPO: कमाई का बड़ा मौंका, जानें इश्यू से जुड़ी सभी जानकारी

अंशुल जैन
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Concord Biotech IPO</p></div>
i

Concord Biotech IPO

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

Concord Biotech IPO: इक्विटी मार्केट में लगातार हो रही धमाकेदार लिस्टिंग से निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है. जिसके चलते IPO आते ही निवेशक उसे हाथोंहाथ ले रहे हैं, इसी कढ़ी में एक फार्मास्युटिकल कंपनी Concord Biotech Limited का आईपीओ 4 अगस्त 2023 को खुलने जा रहा है. खास बात ये है कि इस कंपनी में दिग्गज निवेशक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का भी पैसा लगा है, जिनका पोर्टफोलियो अब उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभाल रही हैं.

इश्यू साइज 1551 करोड़

गुजरात के अहमदाबाद स्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई दुनिया के 70 देशों में करती है, जिनमें अमेरिका (USA), यूरोप और जापान जैसे देश शामिल हैं. Concord Biotech IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 4 अगस्त को खुलेगा और निवेशक इसमें 8 अगस्त तक पैसा लगा सकेंगे.

ये इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है और इसका साइज 1,551 करोड़ रुपये है. गौरतलब है कि ओएफएस किसी भी लिस्टेड कंपनियों के लिए एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के जरिये अपना शेयर बेचने का आसान तरीका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्राइसबैंड 705-741 रुपये

कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड के आईपीओ (Concord Biotech IPO) का प्राइस बैंड 705 से 741 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स 20,925,652 शेयर बेचेंगे. वहीं ग्रे-मार्केट में इसका भाव 260 रुपये पर पहुंच गया था.

लिस्टिंग की संभावित तिथि 18 अगस्त

कॉनकॉर्ड बायोटेकक का आईपीओ 8 अगस्त को क्लोज होने के बाद इसके शेयरों के अलॉटमेंट 11 अगस्त को किया जाएगा. इसके बाद निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट करने के लिए 17 अगस्त की तारीख निर्धारित की गई है. Concord Biotech IPO की शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्टिंग के लिए संभावित डेट 18 अगस्त 2023 तय की गई है.

कंपनी का प्रॉफिट

कंपनी की परफॉर्मेंस पर गौर करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसके परिचालन से 853.17 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आया है, जो पिछले वर्ष 2022 की तुलना में 19.67 फीसदी ज्यादा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT