Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगस्त महीने में 3.1 % प्वॉइंट गिरा कंज्यूमर कॉन्फिडेंसः रिपोर्ट

अगस्त महीने में 3.1 % प्वॉइंट गिरा कंज्यूमर कॉन्फिडेंसः रिपोर्ट

ये गिरावट मई 2019 से लगातार जारी है, जुलाई 2019 में इसमें मामूली सुधार हुआ था

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
(फोटोः Reuters)
i
null
(फोटोः Reuters)

advertisement

इंडिया प्राइमरी कंज्यूमर सेंटीमेंट इंडेक्स (PCSI) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त महीने में इंडियन कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स में 3.1 प्रतिशत अंक की गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये गिरावट मई 2019 से लगातार जारी है, जुलाई 2019 में इसमें मामूली (0.6 प्रतिशत अंक) सुधार हुआ था.

ये रिपोर्ट थॉमसन रॉयटर्स ने इप्सोस के साथ मिलकर किए गए एक सर्वे के आधार पर तैयार की है.

  • PCSI रोजगार में विश्वास (नौकरी) उप-सूचकांक 1.7% प्वॉइंट नीचे है.
  • PCSI आर्थिक उम्मीदें उप-सूचकांक 3% प्वॉइंट गिर गया है
  • PCSI निवेश का माहौल उप-सूचकांक 4% प्वॉइंट गिर गया है
  • PCSI मौजूदा निजी वित्तीय हालात (मौजूदा हालात) पिछले महीने में उप-सूचकांक 3.7% प्वॉइंट नीचे जा चुका है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Ipsos इंडिया के कंट्री सर्विस लाइन लीडर (पब्लिक अफेयर्स और कॉर्पोरेट रेप्यूटेशन) परिजात चक्रवर्ती का कहना है, "शहरी भारतीय अर्थव्यवस्था और नौकरियों को लेकर निश्चिंत नहीं है और निजी खर्चे और निवेश में कमी आई है. वैश्विक और लोकल मैक्रो-इकनॉमिक फैक्टर माहौल पर असर डाल रहे हैं और इसी वजह से ये सूचकांक हर महीने गिर रहे हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT