Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Consumer Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Akshaya Tritiya 2022:आज Gold खरीद का खास दिन,सोना लेते समय ध्यान रखें ये 6 टिप्स

Akshaya Tritiya 2022:आज Gold खरीद का खास दिन,सोना लेते समय ध्यान रखें ये 6 टिप्स

Akshaya Tritiya 2022: अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो ये टिप्स आपको सोना खरीदने में काफी मदद कर सकते हैं

क्विंट हिंदी
कंज्यूमर
Published:
<div class="paragraphs"><p>What to Buy on Akshaya Tritiya: जानें इस दिन क्या खरीदना होता है शुभ</p></div>
i

What to Buy on Akshaya Tritiya: जानें इस दिन क्या खरीदना होता है शुभ

(फोटो: PTI)

advertisement

सोने (Gold) में निवेश करना और उसके गहने खरीदना हर नारी की को पसंद रहा है. आज अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) का त्योहार है और इस दिन गोल्ड खरीदने का अपना ही महत्व है. अक्षय तृतीया 2022 पर अगर आप सोना खरीदने जा रही हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देते हैं जो आपको सोना खरीदने में काफी मदद कर सकते हैं.

1- कैरेट की पहचान खरी

सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है, लेकिन आप जो ज्वेलरी खरीदती हैं वो 24 कैरेट न होकर कम शुद्ध होती है. ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट सोने का उपयोग होता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. सबसे बढि़या है कि हॉलमार्क देखकर ही सोना खरीदें. हॉलमार्क भारत की एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) का गारंटीड मार्क है. आमतौर पर हॉलमार्क भी कैरेट के हिसाब से होता है. 24 कैरेट के लिए उस पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 जैसे अंक डले हाेते हैं. इसलिए केवल हॉलमार्क ही नहीं इसके अंक भी देखें.

2- सोने की कीमत खुद निकालें

सोना खरीदने जाते हैं तो दाम के प्रति अवेयर होकर जाएं. केवल 24 कैरेट का सही दाम पता हो तो आप हर कैरेट सोने का दाम निकाल सकते हैं. आज 24 कैरेट सोने का भाव 51660 रुपए है. ऐसे में आपको 22 कैरेट ज्वेलरी के लिए (51660/24)x22=47,355 रुपए देना होगा. ऐसे ही 20 कैरेट गोल्ड की कीमत तय होगी. (51660/24)x20=43,050

इस दाम के अलावा किसी अन्य झांंसे में न आएं. अगर आपको रेट की जानकारी नहीं है तो MCX पर गोल्ड के रेट आते हैं और आप प्राइस कम्पेयर कर अपने लिए गोल्ड खरीद सकते हैं.

 

 

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3- नग की चमक से न चौंधियाएं आंखें

ऐसी ज्वेलरी खरीदें जिसमें स्टोन का वजन कम और गोल्ड का वजन पूरा हो. ज्वेलरी के ज्यादा कॉम्प्लेक्स डिजाइन में न उलझें. इससे रीसेल में दिक्कत होती है. ज्वेलरी में लगे स्टोन्स की कोई रीसेल वैल्यू नहीं होती है और इसलिए आपको अपने ओरिजन गोल्ड पार्ट का वजन चेक करना चाहिए.

4- सिक्का कभी बिना प्योरिटी मार्क के नहीं खरीदें

अगर 24 कैरेट का गोल्ड कॉइन खरीद रहे हैं तो इसका वजन सही जगह से चेक कराएं. 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के गोल्ड कॉइन मिलते हैं. इमसें भी हॉलमार्क जरूर चेक करें, mmtc-pamp गोल्ड क्वाइन की शुद्धता की सबसे अच्छी पहचान है. गोल्ड कॉइन तो कभी बिना प्योरिटी मार्क के नहीं खरीदना चाहिए. गोल्ड कॉइन चूंकि निवेश का मामला है तो उसके रीसेल चार्ज पहले ही पता कर लें. गोल्ड बार खरीदने के लिए भी यही ध्यान रखना है.

5- टैक्स से बचने की कोशिश न करें

रेट तो आपने निकाल लिए अब जान लें कि सोने की ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज दोनों केा मिलाकर उस पर 3 फीसदी का GST चार्ज किया जाता है. आपको यह 3 फीसदी GST चुकाना ही होता है. अगर कोई कहे कि वह आपको टैक्स से बचाकर ज्वेलरी दे देगा तो उसके झांसे में न ही आएं.

6- ऑनलाइन भी करें गोल्ड की खरीदारी

अगर गोल्ड 24 कैरेट गोल्ड कॉइन या बार खरीद रहे हैं तो इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. आप ऑनलाइन गोल्ड खरीद सकते हैं. PhonePe पर यह विकल्प है. PhonePe पर सोना खरीदने के लिए इसकी मोबाइल एप डाउनलोड करें. होम पेज पर "Wealth" ऑप्शन पर इन्वेस्टमेंट आइडिया के अंतर्गत "गोल्ड" पर क्लिक करें. दो विकल्प- MMTC-PAMP और Safegold में केाई एक चुनें. MMTC-PAMP का सोना घर मंगवाया जा सकता है. Safegold को घर नहीं मंगा सकते हैं . विकल्प चुनने पर पेमेंट पेज खुलेगा . कीमत और जीएसटी चुकाकर गोल्ड आपके अकाउंट में आ जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT