Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Consumer Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फ्लिपकार्ट का नया पोर्टल 2GUD, भारी डिस्काउंट वाले सामान मिलेंगे

फ्लिपकार्ट का नया पोर्टल 2GUD, भारी डिस्काउंट वाले सामान मिलेंगे

सस्ते और सेकेंड हैंड आइटम वाली वेबसाइट

क्विंट हिंदी
कंज्यूमर
Published:
(फोटो: रॉयटर्स)
i
null
(फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

फ्लिपकार्ट ने अपना नया पोर्टल 2GUD लॉन्च कर दिया है. इसमें मामूली नुक्स वाले ब्रांडेड आइटम मिलेंगे. बहुत से ऐसे आइटम होंगे जो बिना इस्तेमाल किए कंपनी को लौटा दिए गए हैं. इसके अलावा सेकेंड हैंड चीजें भी चालू हालत में गारंटी के साथ मिलेंगी. सबसे बड़ी बात नए के मुकाबले इन प्रोडक्ट के दाम में 60 से 80 परसेंट तक डिस्काउंट रहेगा.

अभी इनमें मोबाइल फोन, घड़ियां, लैपटॉप, जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम होंगे. इन सभी आइटम को दुरुस्त करके चालू हालत में बेचा जाएगा. इस वेबसाइट में सिर्फ सर्टिफाइड इलेट्रॉनिक आइटम सस्ते दामों में बेचा जाएगा.

सस्ता माल क्या क्या मिलेगा

फ्लिपकार्ट के मुताबिक अभी इसमें मोबाइल, लैपटॉप, वॉच, टैबलेट जैसे इलेट्रॉनिक आइटम होंगे पर आगे चलकर स्पीकर्स, पावर बैंक, स्मार्ट असिस्टेंट, हेयर ड्रॉयर, हेयर स्ट्रेटनर, टेलीविजन, और 400 दूसरी कैटेगरी के सामान बिकने लगेंगे.

वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट ने साफ किया है कि 2GUD में सिर्फ बिना इस्तेमाल, लौटाया गया और पूरी तरह चालू हालत वाला सामान ही बेचा जाएगा. हर प्रोडक्ट सर्टिफाइड होगा और फ्लिपकार्ट के एक्सपर्ट इसकी ग्रेडिंग भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- अमेजन-फ्लिपकार्ट को पछाड़ने के लिए अलीबाबा चलेगा ब्रह्मास्त्र

(फोटो: टू गुड)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति के मुताबिक 2GUD के आने से कस्टमर को भरोसेमंद और सस्ते प्रोडक्ट मिलेंगे. फ्लिपकार्ट का अनुमान है कि अगले 5 से 6 साल में ऐसे आइटम का बाजार 20 अरब डॉलर का हो जाएगा.

2GUD फिलहाल सिर्फ मोबाइल वेबसाइट होगी, बाद में इसका डेस्कटॉप वर्जन लॉन्च किया जाएगा. फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप भी लाने जा रही है.

2GUD में मामूली नुक्स वाले फैक्ट्री के आइटम 5 ग्रेड और कैटेगरी में बांटे गए

  • Unbox नए की तरह- बिना इस्तेमाल वाले जिसमें कोई स्क्रैच नहीं होंगे. इसमें 12 माह की वॉरंटी मिलेगी
  • Refurbished superb: बहुत कम इस्तेमाल किए गए मामूली स्क्रैच के साथ
  • Refurbished very good: मामूली इस्तेमाल किए गए और थोड़े स्क्रैच वाले आइटम
  • Refurbished good: पर्याप्त इस्तेमाल हो चुके और स्क्रैच वाले आइटम
  • Refurbished okay: काफी इस्तेमाल किए हुए और पर्याप्त स्क्रैच वाले आइटम
(फोटो: टू गुड)

फ्लिपकार्ट का दावा है कि पोर्टेल में बिकने वाले सभी तरह के प्रोडक्ट 47 चरणों की क्वालिटी जांच के बाद ही बिकेंगे. जैसे मोबाइल के लिए स्क्रीन, बैटरी वगैरह सभी तरह की चेकिंग होगी. अगर कोई पुर्जा गड़बड़ है तो उसे बदला जाएगा. अलग अलग कैटेगरी के लिए 3 माह से लेकर 12 माह की वॉरंटी भी दी जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT