advertisement
बढ़ती खरीद कीमतों, ईंधन और अन्य लागतों को देखते हुए मदर डेयरी (Mother Dairy) रविवार, 6 मार्च से दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने जा रही है. इससे पहले दो सबसे बड़ी दूध कंपनियों- अमूल और पराग मिल्क फूड्स ने भी कुछ दिनों पहले दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.
गौरतलब है कि मदर डेयरी मिल्क भारत के 100 से अधिक शहरों में बेचा जाता है, और कंपनी आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में कीमतें बढ़ाने का इरादा रखती है.
फुल क्रीम मिल्क: अब ₹59 प्रति लीटर- पहले ₹57 प्रति लीटर
टोंड मिल्क: अब ₹49 प्रति लीटर- पहले ₹43 प्रति लीटर
काऊ मिल्क: अब ₹51 प्रति लीटर- पहले ₹49 प्रति लीटर
टोकन मिल्क: अब ₹46 प्रति लीटर- पहले ₹44 प्रति लीटर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)