Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Consumer Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आधे बैंक खाते भी ‘आधार’ से लिंक नहीं, गांवों में अड़चनें ज्‍यादा

आधे बैंक खाते भी ‘आधार’ से लिंक नहीं, गांवों में अड़चनें ज्‍यादा

बैंक खातों को आधार से लिंक कराने का काम धीमा 

क्विंट हिंदी
कंज्यूमर
Updated:
बैंक खातों को आधार से लिंक करने का काम धीमा  
i
बैंक खातों को आधार से लिंक करने का काम धीमा  
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

बैंक खातों को आधार से लिंक कराने का काम रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है. अभी तक सिर्फ 50 फीसदी खाते ही आधार से लिंक हुए हैं जबकि इसकी आखिरी तारीख आने में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है.

इंडियन बैंक एसोसिएशन के सीईओ वी जी कन्नन ने इसकी तसदीक की है. उन्होंने ब्लूमबर्ग क्विंट से कहा:

बैंक खातों को आधार से लिंक कराने का काम जारी है लेकिन अभी तक 50 फीसदी से कुछ कम खातों को ही लिंक कराया जा सका है. 
वी जी कन्नन, सीईओ- इंडियन बैंक एसोसिएशन 

सरकार ने बैंक खातों को आधार से लिंक कराने की डेडलाइन 31 दिसंबर तय की थी. लेकिन गुरुवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने डेडलाइन बढ़ा कर 31 मार्च, 2018 करने के संकेत दिए. आधार को प्राइवेसी के मामले में अदालत में दी गई चुनौती के मद्देनजर सरकार डेडलाइन बढ़ाएगी. शुक्रवार को इसका ऐलान किया जा सकता है.

कन्नन के मुताबिक बैंकों को शहरी केंद्रों में खातों को आधार से लिंक कराने में ज्यादा दिक्कत नहीं आ रही है लेकिन गांवों में ग्राहकों को सूचना देना मुश्किल हो रहा है. वहां चिट्ठियों, सार्वजनिक सूचनाओं और एसएमएस के जरिये ग्राहकों को अपने खातों को आधार नंबर से लिंक कराने को कहा जा रहा है.

कन्नन को भरोसा है डेडलाइन से पहले ही अधिकतर बैंक खाते आधार से लिंक हो जाएंगे. उन्होंने कहा, अगर लिंकेज नहीं हो पाता है और सरकार डेडलाइन और आगे बढ़ाने को राजी नहीं होती तो बैंक खाते फ्रिज हो जाएंगे.

इस साल अक्टूबर में आरबीआई ने साफ कर दिया था कि मनी लॉन्‍ड्रिंग निरोधक कानून के नियमों में संशोधन के बाद बैंक खातों का आधार से लिंकेज अनिवार्य है. लेकिन आधार को सुप्रीम कोर्ट में प्राइवेसी के मुद्दे पर चुनौती दी गई है.

इनपुट ब्लूमबर्ग क्विंट से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Dec 2017,05:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT