Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Consumer Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब खाना भी पहुंचाएगी ओला, फूडपांडा इंडिया को 1330 करोड़ में खरीदा

अब खाना भी पहुंचाएगी ओला, फूडपांडा इंडिया को 1330 करोड़ में खरीदा

ओला इंडिया ने फूड डिलीवरी कंपनी फूडपांडा को खरीदा 

क्विंट हिंदी
कंज्यूमर
Published:
अब ओला की हो जाएगी फूडपांडा इंडिया 
i
अब ओला की हो जाएगी फूडपांडा इंडिया 
(फोटोः द क्विंट) 

advertisement

सफर के लिए घर बैठे आपके लिए कार भेजने वाली स्टार्ट-अप कंपनी अब इसी तर्ज पर आपको फूड डिलीवरी भी कर सकती है. दरअसल ओला ने फूड डिलीवरी बिजनेस में उतरने के लिए फूड ऑर्डरिंग स्टार्ट-अप फूडपांडा इंडिया को खरीद लिया है. इस अधिग्रहण के जरिये ओला भारत के बढ़ते फूड ऑर्डर बाजार में उतरी उबर ईट्स को टक्कर देने का इरादा रखती है.

ओला ने फूडपांडा इंडिया का अधिग्रहण इसकी जर्मन पैरेंट कंपनी हीरो से की है. इसके जरिये ओला इसमें 20 करोड़ डॉलर यानी 1330 करोड़ रुपये निवेश करेगी. ओला का परिचालन एएनआई टेक्नोलॉजिज लिमिटेड करती है. ओला के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस सौदे की जानकारी देते हुए कहा,

फूडपांडा इंडिया में निवेश के हमारे कदम से इसका फोकस ग्रोथ पर बढ़ेगा. इससे हमारे ग्राहकों और अपने पार्टनरों दोनों को फायदा होगा. 
भाविश अग्रवाल, को-फाउंडर और सीईओ , ओला इंडिया 

फूड डिलीवरी बाजार में उतरने की यह ओला की दूसरी कोशिश है. इससे पहले इसने ओला कैफे के जरिये खान-पान सेगमेंट में उतरने की कोशिश की थी लेकिन कंपनी को इसे बंद करना पड़ा. ओला की प्रतिद्वंद्वी कंपनी उबर ने सात महीने पहले देश में उबर इट्स उतारा है. अब ओला इंडिया ने फूडपांडा इंडिया का अधिग्रहण कर इसका जवाब देने की कोशिश की है.

फूडपांडा के सीईओ सौरभ कोचर ने कुछ दूसरे अवसरों की तलाश में कंपनी छोड़ दी है. ओला के सह-संस्थापक पंकज जीवराजका को ओला का अंतरिम सीईओ बनाया गया है.

फूडपांडा इंडिया इस समय भारत में 15,000 रेस्तराओं के जरिये डिलीवरी करती है. कंपनी एक साल पहले 142.64 करोड़ रुपये घाटे में चल रही थी. लेकिन अब यह घाटा कम कर होकर 44.81 पर आ गया है. पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू 37.61 करोड़ रुपये था जो अब बढ़ कर 62.16 करोड़ पर पहुंच गया है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT