OLA ने 1 रुपये में की 5 लाख तक यात्रा बीमा की पेशकश

यात्रा के दौरान 1 रुपए में बीमा सुविधा देगी ओला

क्विंट हिंदी
कंज्यूमर
Updated:
5 लाख रुपये का ट्रिप इंश्योरेंस यानी यात्रा बीमा देगी ओला
i
5 लाख रुपये का ट्रिप इंश्योरेंस यानी यात्रा बीमा देगी ओला
(Photo Courtesy: @OlaCabs/Twitter)

advertisement

ऐप आधारित टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी ओला अपने कस्टमर्स के लिए एक नई सुविधा लेकर आई है. कंपनी कस्टमर्स को उसकी कैब में ट्रैवल के दौरान बीमा पाॅलिसी का आॅप्शन देगी. इस सुविधा का फायदा कस्टमर 1 रुपये का भुगतान कर उठा सकते हैं.

बेंगलुरु की कंपनी ने एक बयान में कहा, ओला राइड बुक करने वालों को शहर में यात्रा के लिए 1 रुपया खर्च करने पर 5 लाख रुपये का ट्रिप इंश्योरेंस यानी यात्रा बीमा मिल सकता है. वहीं, ओला रेंटल पर इस बीमा कवरेज के लिए 10 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि शहर के बाहर की सैर के लिए 15 रुपये में बीमा की सुविधा मिलेगी.

कंपनी ने इसके लिए एको जनरल इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के साथ डील किया है.

ओला देशभर के 110 से ज्यादा शहरों में ये सुविधा देगी. कंपनी पहले ही उससे जुड़े ड्राइवरों को बीमा सुरक्षा देती है. अब ग्राहकों को 5 लाख के बीमा के साथ- साथ फ्लाइट छूटने, सामना खो जाने, होटल की आपातकालीन जरूरतों की कवरेज मिलेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Apr 2018,10:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT