Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Consumer Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Petrol-Diesel के दामों में फिर लगी आग, 7 दिन में 6ठीं बार जेब पर मार

Petrol-Diesel के दामों में फिर लगी आग, 7 दिन में 6ठीं बार जेब पर मार

दिल्ली में Petrol की कीमत अब 99.41 रुपये प्रति लीटर होगी

क्विंट हिंदी
कंज्यूमर
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Petrol-Diesel के दाम फिर बढ़े </p></div>
i

Petrol-Diesel के दाम फिर बढ़े

(फोटो-अलटर्ड बाई द क्विंट)

advertisement

Petrol-Diesel Price Hike: सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई, जिससे पिछले एक सप्ताह में इनके रेट्स में कुल वृद्धि 4-4.10 रुपये प्रति लीटर हो गई. पिछले 7 दिनों में छठी बार दामों में बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 99.41 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की दरें 90.42 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 90.77 रुपये हो गई हैं.

22 मार्च के बाद से कीमतों में यह छठी वृद्धि है. पहले चार चार मौकों में, कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. इसके बाद रविवार को, पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 55 पैसे की वृद्धि हुई.

चुनाव के बीच नहीं बढ़े थे दाम 

उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले 4 नवंबर से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर थीं - जबकि इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रूड आयल की कीमत लगभग 30 अमरीकी डालर प्रति बैरल बढ़ गई थी.

10 मार्च को काउंटिंग के तुरंत बाद कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन यह कुछ हफ्ते बाद आयी. पिछले 137 दिनों में कच्चे तेल की कीमतों के लगभग 82 अमरीकी डालर प्रति बैरल से 120 अमरीकी डालर तक बढ़ने से खुदरा मूल्य में वृद्धि बहुत बड़ी है.

भारत अपनी तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर 85 प्रतिशत निर्भर है और इसलिए खुदरा दरें क्रूड आयल के वैश्विक दामों पर निर्भर करती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Mar 2022,07:32 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT