advertisement
Petrol-Diesel Price Hike: सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई, जिससे पिछले एक सप्ताह में इनके रेट्स में कुल वृद्धि 4-4.10 रुपये प्रति लीटर हो गई. पिछले 7 दिनों में छठी बार दामों में बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 99.41 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की दरें 90.42 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 90.77 रुपये हो गई हैं.
22 मार्च के बाद से कीमतों में यह छठी वृद्धि है. पहले चार चार मौकों में, कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. इसके बाद रविवार को, पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 55 पैसे की वृद्धि हुई.
उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले 4 नवंबर से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर थीं - जबकि इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रूड आयल की कीमत लगभग 30 अमरीकी डालर प्रति बैरल बढ़ गई थी.
भारत अपनी तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर 85 प्रतिशत निर्भर है और इसलिए खुदरा दरें क्रूड आयल के वैश्विक दामों पर निर्भर करती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)