advertisement
देश में 1 अप्रैल यानी नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो गई है. इस साल के आम बजट में सरकार ने जिन चीजों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थीं, वो सब आज से लागू हो गई हैं. लेकिन पहले ही दिन दिल्लीवासियों पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है.
पेट्रोल-डीजलों की कीमतों में इजाफे के बाद घरों में गैस सिलेंडर की जगह इस्तेमाल होने वाली पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) और सीएनजी के दाम भी बढ़ा दिए गए.
1 अप्रैल से कई चीजें और सेवाएं महंगी हो गई हैं, जिनपर सरकार ने टैक्स और ड्यूटी बढ़ाई है.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)