advertisement
कोरोना लॉकडाउन के बाद अब लगभग हर क्षेत्र में सुधार देखने को मिल रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से नवंबर महीने के खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए गए हैं. जिसमें बताया गया है कि अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में खुदरा महंगाई दर में कमी देखी गई है. अक्टूबर में जहां ये 7.61 फीसदी थी, वहीं नवंबर के महीने में घटकर 6.93 फीसदी हो चुकी है.
लॉकडाउन के दौरान कुछ महीने खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी नहीं किए गए थे. जून से इसके आंकड़े जारी होना शुरू हुए. जून में महंगाई दर करीब 6.09 फीसदी थी, लेकिन इसके बाद आंकड़ों में थोड़ा तेजी देखी गई. यानी खाने-पीने की चीजें महंगीं हुईं. लेकिन नवंबर के आंकड़ों में दिखी मामूली गिरावट के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि आगे भी महंगाई दर में गिरावट आएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)