Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Consumer Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SBI ने मोबाइल,नेट से पैसा भेजना किया फ्री, NEFT और RTGS चार्ज हटा

SBI ने मोबाइल,नेट से पैसा भेजना किया फ्री, NEFT और RTGS चार्ज हटा

आरबीआई के निर्देश के बाद एसबीआई ने पैसे भेजने वाली सर्विसेज NEFT और RTGS से चार्ज हटाए 

क्विंट हिंदी
कंज्यूमर
Updated:
एसबीआई ने RTGS और NEFT चार्ज खत्म  कर दिया है
i
एसबीआई ने RTGS और NEFT चार्ज खत्म कर दिया है
(फोटो : ब्लूमबर्गक्विंट) 

advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से NEFT और RTGS ट्रांजैक्शंस पर लगने वाली फीस खत्म करने के बाद एसबीआई ने पैसे भेजने वाली इन सर्विसेज पर लगने वाला चार्ज खत्म कर दिया है. आरबीआई की प्रेस रिलीज के मुताबिक 1 जुलाई, 2019 से योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये किए गए RTGS और NEFT ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. इसके बाद 1 अगस्त, 2019 से बैंक IMPS पर लगने वाले चार्ज को भी खत्म कर दिया जाएगा.

प्रेस रिलीज के मुताबिक एसबीआई ने बैंक शाखा के जरिये ट्रांजेक्शन करने वाले ग्राहकों के लिए NEFT और RTGS ट्रांजेक्शंस पर चार्ज में 20 फीसदी की कटौती की है. जहां तक IMPS की बात है तो बैंक की शाखा के जरिये 1,000 रुपये तक का फंड ट्रांसफर करने वाले ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं देना होगा.

आरबीआई ने पिछले महीने हटा दिए थे चार्ज

रिजर्व बैंक ने पिछले महीने RTGS और NEFT के जरिये किए जाने वाले फंड ट्रांसफर पर चार्ज हटा दिए थे. आरबीआई ने बैंकों से इसका फायदा अपने ग्राहकों को भी देने को कहा था. आरबीआई ने यह कदम डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए उठाया था. बैंकों को एक सप्ताह में इस बारे में निर्देश दे गए थे.

केंद्रीय बैंक ने एक रिलीज जारी कर कहा है कि बैंकों को अपने कस्टमर्स तक इसका लाभ पहुंचाना चाहिए. रिजर्व बैंक बड़े ट्रांजेक्शन के लिए फंड ट्रांसफर में इस्तेमाल होने वाले रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम यानी RTGS के लिए चार्ज वसूलता था. NEFT के जरिये फंड ट्रांसफर पर भी चार्ज लगता था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कितना था एसबीआई का चार्ज ?

एसबीआई के NEFT चार्ज के मुताबिक इंटरनेट के जरिये 10 हजार रुपये तक के फंड ट्रांसफर के लिए इंटरनेट बैंकिंग से 1 रुपया चार्ज लगता था. बैंक से NEFT करने पर ढाई रुपये का चार्ज था. दस हजार से अधिक रुपये इंटरनेट के जरिये ट्रांसफर करने पर 2 रुपया और बैंक से ट्रांसफर कराने पर 5 रुपये लगता था. इस पर GST अलग लगता था.

ये भी पढ़ें : बैंकों से पैसा भेजना होगा फ्री,RBI ने हटाया RTGS और NEFT चार्ज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Jul 2019,06:21 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT