Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Consumer Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजनीतिक पार्टियों की जमाखोरी से बढ़ रहा है इकनॉमी में कैश: SBI

राजनीतिक पार्टियों की जमाखोरी से बढ़ रहा है इकनॉमी में कैश: SBI

सर्कुलेशन में करेंसी बढ़ने से बैंकों में लोग पैसे कम जमा कर रहे हैं. इस वजह से मार्केट में इंटरेस्ट रेट बढ़ रहा है

क्विंट हिंदी
कंज्यूमर
Updated:
सर्कुलेशन में करेंसी बढ़ने से बैंकों में लोग पैसे कम जमा कर रहे हैं. इस वजह से मार्केट में इंटरेस्ट रेट बढ़ रहा है
i
सर्कुलेशन में करेंसी बढ़ने से बैंकों में लोग पैसे कम जमा कर रहे हैं. इस वजह से मार्केट में इंटरेस्ट रेट बढ़ रहा है
(फोटोः Twitter)

advertisement

रिजर्व बैंक के हालिया आंकड़े बताते हैं कि इस साल फरवरी के आखिरी दिनों में सर्कुलेशन में उतना ही कैश है, जितना नोटबंदी से पहले नवंबर, 2016 में था. रिजर्व बैंक के मुताबिक, 23 फरवरी 2018 को अर्थव्यवस्था में करेंसी का कुल सर्कुलेशन 17.82 लाख करोड़ है, नवंबर 2016 में ये आंकड़ा 17.97 लाख करोड़ था. अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि करेंसी में इस उछाल का कारण राजनीतिक पार्टियों की तरफ से कैश की जमाखोरी हो सकती है.

सर्कुलेशन में करेंसी बढ़ने से बैंकों में लोग पैसे कम जमा कर रहे हैं. इस वजह से मार्केट में इंटरेस्ट रेट बढ़ रहा है.

चुनाव के समय ज्यादा होता है करेंसी का सर्कुलेशन!

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, चुनावों के समय करेंसी में इजाफे की बात सबसे पहले RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कही थी. राजन ने अप्रैल 2016 में कहा था कि चुनाव के समय में 'पब्लिक' के पास ज्यादा कैश आ जाता है.

रिपोर्ट में एसबीआई के चीफ इकनॉमिस्ट सौम्य कांति घोष के हवाले से कहा गया है कि करेंसी में इजाफा पिछले दो महीनों से ज्यादा देखने को मिला है. जनवरी में 0.45 लाख करोड़ बढ़ोतरी हुई तो फरवरी में 0.51 लाख करोड़. जबकि पिछले साल इन्हीं महीनों में ये ग्रोथ 0.1 लाख करोड़ और 0.2 लाख करोड़ था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डिजिटल ट्रांजेक्शन का क्या है हाल?

फरवरी के शुरुआती महीनों में जहां कैश सर्कुलेशन तेजी से बढ़ा है वहीं डिजिटल ट्रांजेक्शन में गिरावट की भी बात सामने आ रही है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च के पहले हफ्ते में मोबाइल वॉलेट ट्रांजेक्शन में 40-45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

1.25 अरब की आबादी वाले इस देश में अभी भी करोड़ों लोग हैं जिन्हें डिजिटल ट्रांजेक्शन के बारे में कुछ भी नहीं पता, जागरूकता और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी की वजह से भी डिजिटल ट्रांजेक्शन के प्रमोशन में कुछ खास फर्क नहीं दिख रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Mar 2018,09:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT