मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Consumer Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019घर खरीदारों को राहत का रास्ता साफ, बैंकरप्सी कोड में संशोधन मंजूर

घर खरीदारों को राहत का रास्ता साफ, बैंकरप्सी कोड में संशोधन मंजूर

दिवालिया कानून में संशोधन से फ्लैट खरीदारों को रियल्टी कंपनी में फंसा पैसा मिल सकता है

क्विंट हिंदी
कंज्यूमर
Published:
बैंकरप्सी कोड में संशोधन से फ्लैट खरीदारों को फंसा पैसा वापस मिलने की उम्मीद बढ़ी 
i
बैंकरप्सी कोड में संशोधन से फ्लैट खरीदारों को फंसा पैसा वापस मिलने की उम्मीद बढ़ी 
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

मोदी सरकार ने इन्सॉल्वेंसी ऐंड बैंकरप्सी कोड में संशोधन को मंजूरी दे दी है. अब किसी रियल्टी कंपनी के डूबने पर उसकी नीलामी में उस कंपनी के घर खरीदारों को हिस्सा मिलेगा. कैबिनेट के इस फैसले से उन फ्लैट खरीदारों को भारी राहत मिलेगा, जिनका रियल्टी कंपनियों के प्रोजेक्ट में पैसा फंसा है.

इनसॉल्वेंसी कमेटी ने सुझाए थे ये उपाय

14 सदस्यीय इनसॉल्वेंसी लॉ कमेटी ने फ्लैट खरीदार की दिक्कतों को दूर करन के लिए कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को उपाय सुझाए थे. कमेटी ने संभावित बोली लगाने वालों के पूल को बड़ा करने, कर्जदाताओं के लिए रिकवरी आसान बनाने और लेनदारों की ओर से फैसला करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के भी उपाय सुझाए थे. कमेटी का कहना था कि बिल्डर के दिवालिया होने पर उन घर खरीदारों को अकेला नहीं छोड़ा जा सकता, जिन्हें कब्जा नहीं मिला है. इस तरह उनके पैसे खत्म हो जाएंगे और उन्हें घर भी नहीं मिलेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खरीदारों को हिस्सा देने का हिसाब

कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि दिवालिया होने पर रियल्टी या बिल्डर कंपनी की संपत्ति बेचने पर जितना पैसा मिलेगा, उसमें कितना फीसदी घर खरीदारों को दिया जाए, यह कई मानकों पर तय किया जा सकता है. सबसे पहले देखना होगा कि बिल्डर पर कितना बकाया है. कितने घर खरीदारों को कब्जा नहीं मिला है. इसके बाद यह तय किया जाए कि सम्पत्ति बेचने के बाद उससे मिला कितना पैसा खरीदारों को दिया जा सकता है. इसके लिए बैंकों और अन्य एक्सपर्ट से बात करके अंतिम फैसला लिया जा सकता है.

दरअसल, रियल्टी कंपनियों को प्रोजेक्ट में बड़ी तादाद में फ्लैट खरीदारों का पैसा फंसा है. कई रियल्टी कंपनियों उनसे पैसा लेकर किसी और प्रोजेक्ट में लगा दिया है.लेकिन उन खरीदारों का फ्लैट बना कर नहीं दिया है. इस बीच कई कंपनियां दिवालिया होने के कगार पर पहुंच चुकी हैं और खरीदारों का पैसा उनमें फंस चुका है. उन्हें राहत देने के लिए ही बैंकरप्शी कानून में संशोधन किया गया है.

ये भी पढ़ें - '74 फीसदी घर-खरीदार रेरा अनुपालन जांच प्रक्रिया से अनजान'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT