Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Consumer Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 टैक्स चोरों के खिलाफ सरकार सख्त, कार्रवाई के मामले 3 गुना बढ़े

टैक्स चोरों के खिलाफ सरकार सख्त, कार्रवाई के मामले 3 गुना बढ़े

इनकम टैक्स रिटर्न भरने में जानकारी छिपाने पर होगी कार्रवाई

क्विंट हिंदी
कंज्यूमर
Updated:
पिछले एक साल में टैक्स चोरों  के खिलाफ कार्रवाई के मामलों में तीन गुना बढ़ोतरी
i
पिछले एक साल में टैक्स चोरों के खिलाफ कार्रवाई के मामलों में तीन गुना बढ़ोतरी
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

टैक्स डिफॉल्टर्स अब आसानी से नहीं बच सकते. सरकार इनके खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रही है. इनकम टैक्स विभाग ने 2017-18 में देश में 7700 टैक्स चोरों के खिलाफ कार्रवाई की. अगर पिछले फाइनेंशियल ईयर से इसकी तुलना करें, तो तीन गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

(इंफोग्राफः क्विंट हिंदी)

टैक्स चोरी के खिलाफ तेज कार्रवाई

आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 2016-17 में टैक्स चोरों के खिलाफ 2350 मामलों में कार्रवाई की गई. इनमें से 1252 मामले अदालत में दर्ज किए गए और उनमें से 16 को दोषी पाया गया. वहीं, 2017-18 में टैक्स चोरों के खिलाफ कार्रवाई का आंकड़ा बढ़कर 7671 पर पहुंच गया. जांच के बाद इनमें से 4524 मामले अदालत तक पहुंचे और 75 को दोषी पाया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकार की सख्ती

इससे पहले के आंकड़ों पर गौर करें तो सरकार की सख्ती से साल दर साल टैक्स चोरों के खिलाफ कार्रवाई तेज हुई है. साल 2015-16 में टैक्स चोरों के खिलाफ 1121 मामलों में कार्रवाई की गई, जिनमें से 552 मामले अदालत तक पहुंचे. इसमें से 28 को दोषी पाया गया और उन पर कार्रवाई हुई. वहीं साल 2014-15 में टैक्स चोरों के खिलाफ 1043 मामलों में कार्रवाई हुई थी, जिसमें से 669 मामले अदालत तक पहुंचे और 34 को दोषी करार दिया गया.

गलत तरीके से फायदा दिलाने का वादा करने वालों पर भी होगी कार्रवाई फोटो: theQuint

रिटर्न भरने में जानकारी छिपाने पर भी होगी कार्रवाई

अभी हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स चोरी या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के दौरान गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि वेतन पाने वाले लोग अगर इनकम टैक्स भरते समय अंडर रिपोर्टिंग करते हैं या गलत जानकारी देते हैं उन्हें मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही कर्मचारी के एंप्लॉयर को उसके खिलाफ एक्शन लेने को कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों सावधान! जानकारी छिपाई तो होगा मुकदमा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Apr 2018,01:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT