advertisement
इकनॉमिक स्लोडाउन लगातार गहराता जा रहा है. सितंबर में कोर सेक्टर के उत्पादन में 5.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अगस्त में इसमें 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. कोर सेक्टर के इंडेक्स में गिरावट कोल माइनिंग में कमी की वजह से आई है. कोल माइनिंग में उत्पादन की गिरावट निगेटिव जोन में पहुंच गई है.
पिछले साल सितंबर में कोर सेक्टर के उत्पादन में 4.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. जबकि अप्रैल-सितंबर 2019 में गिरावट 1.3 फीसदी दर्ज की गई है
कोल माइनिंग में भारी गिरावट आई है. 2018 के सितंबर में इसमें -8.6 फीसदी की गिरावट आई थी. जबकि इस साल सितंबर में यह घट कर -20.5 फीसदी हो गई. जबकि सितंबर 2018 में नेचुरल गैस प्रोडक्ट के उत्पादन में -3.9 फीसदी की गिरावट आई थी और अब यह गिर कर -4.9 फीसदी पर पहुंच गई है. हालांकि रिफाइनरी प्रोडक्ट और स्टील सेक्टर में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कोर सेक्टर में इस गिरावट की वजह से औद्योगिक उत्पादन में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. लिहाजा औद्योगिक उत्पादन को रफ्तार देने के लिए आरबीआई की ओर से एक और रेट कटौती की उम्मीद है. अगस्त से अब तक आरबीआई रेपो रेट में 135 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर चुका है.. दरअसल जीडीपी में गिरावट का दौर जारी है. आरबीआई ने भी अपना जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान 6.9 फीसदी से घटा कर 6.1 फीदी कर दिया है.
ये भी पढ़ें: अनिल अंबानी की रिलायंस जनरल इंश्योरेंस का IPO रद्द
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)