advertisement
वीडियो एडिटर: पूर्णेन्दु प्रीतम
महासंकट के बीच पेश है बेपटरी इकनॉमी के लिए 'आइडिया का सिक्सर'. सरकार, इंडस्ट्री और आम आदमी के लिए 6 दिग्गजों की सलाह, एक साथ देखिए और समझिए कि इकनॉमी को पटरी पर लाने के लिए क्या किए जाने की जरूरत है.
भारत में कोई भी सरकार आए लेकिन सरकारों का फंडामेंटल डीएनए समाजवाद या फिर यथास्थितिवाद की तरफ रहता है. अगर पूंजीवादी नजरिए से देखें तो कुछ सरकारों ने कदम उठाए है लेकिन वो क्रोनी कैपिटलिज्म रहा है. ऐसी बहुत कम सरकारें होती हैं जो पूरी तरह से पूंजीवाद में यकीन रखती हैं. पूंजीवाद का असल मतलब ये है कि प्राइवेट सेक्टर को ज्यादा से ज्यादा आजादी दी जाए. लेकिन भारतीय कुलीन वर्ग के डीएनए में ही है कि ज्यादा से ज्यादा कंट्रोल किया जाए. हर नेता चाहता है कि सरकारी खर्च को ज्यादा कैसे बढ़ाएं. गरीबों को मदद करने के नाम पर हजारों स्कीम लॉन्च कर चुके हैं, लेकिन 70 साल बाद उसका असर क्या हुआ. हमारे डीएनए में सरकार के प्रति ज्यादा ही विश्वास है.
देश में इंटरनल ग्लोबलाइजेशन जरूरी है. आप देश के किसी हिस्से में भी हो,एक मार्केट हो. सिंगल पोर्टेबिलिटी हो. इंटरनेशनल ग्लोबलाइजेशन थम चुका है. भारत खुद में एक महादेश है. हमें यहां एक सिंगल मार्केट बनाना चाहिए.
सरकार ने रिकवरी के लिए फिस्कल मोर्चे पर कदम उठाए हैं. लेकिन सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं वो कर्ज देने, लिक्विडिटी बढ़ाने से जुड़े हैं. लेकिन ज्यादा लोगों को सीधी रकम दी जानी चाहिए थी. हम दुनिया में देख रहे हैं कि देश निम्न आय वाले लोगों के सीधे हाथ में पैसा दे रहे हैं, जिससे इकनॉमी में तुरंत रिकवरी देखने को मिले. मॉनेटरी पॉलिसी के मोर्चे पर कई सारे कदम उठाए गए हैं. इस मोर्चे पर और किया जा सकता है. तीसरा सार्वजनिक निवेश के मोर्चे पर, सरकार ने उस मोर्चे पर भी पैकेज का ऐलान किया है. इससे रिकवरी में भी मदद मिलेगी और रोजगार भी पैदा होंगे.
भारत को इकनॉमी बूस्टर देने के लिए बदलाव चाहिए और बदलाव का वक्त अभी है. कारोबार और कारोबारी कल्चर के लिए के लिए ROTI चाहिए. ROTI मतलब रिटर्न ऑन टाइम इन्वेस्टेड. समय की वैल्यू करने की जरूरत है. अगर देश की कहीं भी पूंजी हम लगा रहे हैं तो उसमें हमें रिटर्न क्या मिला.
सरकार को अनिश्चितता कम करनी होगी. सरकार का जोर कल्याणकारी योजनाओं पर रहा है. इकनॉमी को पटरी पर लाने के लिए बड़े सुधार जरूरी हैं. सरकार को बताना होगा कि वो कहां और कितना खर्च करेगी. शुरूआत के ज्यादा स्टेप ह्यूमेनिटेरियन बेसिस पर थे.
रिस्किल करना पड़ेगा. रिसेट करने की जरूरत है.ये आगे बढ़ने का मौका है. दिमाग रिसेट हो चुका है, आपको देखने की जरूरत है कि आपका दिमाग रिसेट हुआ है कि नहीं, अगर हां तो ये आपका भविष्य बदलेगा और आप देश का.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)