Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना की मार : सिर्फ जुलाई में 50 लाख सैलरीड लोगों ने गंवाई नौकरी

कोरोना की मार : सिर्फ जुलाई में 50 लाख सैलरीड लोगों ने गंवाई नौकरी

CMIE के मुताबिक अप्रैल 2020 में 1.77 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को नौकरी चली गई थी

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
Indian Job Market: जॉब मार्केट में बड़े खतरे हैं, ऐसे में इस वक्त संभल कर रहने की जरूरत है
i
Indian Job Market: जॉब मार्केट में बड़े खतरे हैं, ऐसे में इस वक्त संभल कर रहने की जरूरत है
(फोटो: क्विंट)

advertisement

कोरोना वायरस संकट की वजह से जुलाई में ही करीब 50 लाख सैलरी लेने वाले लोगों ने अपनी नौकरी खो दी. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) ने ये जानकारी दी है. बताया गया कि कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए लगाए गए सशर्त लॉकडाउन का असर है. भारत ने अपनी अनलॉक की प्रक्रिया 1 जून से शुरू की, इसी के बाद देश में इकनॉमिक एक्टिवटी शुरू हुई.

CMIE के मुताबिक अप्रैल 2020 में 1.77 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को नौकरी चली गई थी. वहीं मई में 10 लाख लोगों की नौकरी चली गई. इसके बाद जून में 39 लाख लोगों को नौकरी मिली. लेकिन अब जुलाई में फिर निराश करने वाली खबर आई है कि 50 लाख लोगों की नौकरी चली गई.

तो कुल मिलाकर अप्रैल तक 1 करोड़ 77 लाख लोगों ने नौकरी गंवाई, लेकिन जुलाई में ये आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 89 लाख हो गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देश में जितना रोजगार होता है उसमें से सिर्फ 21% लोग ही सैलरीड क्लास में आते हैं. इन पर CMIE का कहना है कि नौकरीपेशा लोगों की जॉब आसानी से नहीं जाती है लेकिन अगर एक बार चली जाती है तो फिर से नौकरी मिलना मुश्किल हो जाता है.

छोटे कारोबारियों, हॉकर्स और रोज कमाने वालों पर मार

CMIE के मुताबिक छोटे कारोबारियों, हॉकर्स और रोज कमाने वालों को अप्रैल में भयानक दिक्कतों को सामना करना पड़ा है. अप्रैल में जो 12.15 करोड़ लोगों की नौकरी गई है, उनमें से 9.12 करोड़ लोग इन पेशों से जुड़े थे. इस कैटेगरी सिर्फ 32% लोगों को रोजगार मिलता है लेकिन नौकरी गंवाने वाले 75% यही थे.

लगातार बढ़ रहे कोरोना केस

भारत में में अब कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,02,743 है, जिसमें 6,73,166 एक्टिव केस, 19,77,780 डिस्चार्ज केस और 51,797 मौतें शामिल हैं. देश ने सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा छुआ था और बीते दस दिनों में ही छह लाख से अधिक मामले सामने आ गए. हालांकि, राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले रोगियों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर हर दिन बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में ठीक हुए लोगों की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में 12 लाख से अधिक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Aug 2020,11:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT