Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पानी से सस्ता कच्चा तेल फिर 70 रुपये लीटर क्यों बिक रहा पेट्रोल?

पानी से सस्ता कच्चा तेल फिर 70 रुपये लीटर क्यों बिक रहा पेट्रोल?

2014 से कई बार गिरे क्रूड के दाम गिरे हैं लेकिन रिटेल ग्राहकों को इसका फायदा नहीं मिला है

दीपक के मंडल
बिजनेस
Published:
इंटरनेशनल मार्केट में सस्ते क्रूड के बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल महंगा 
i
इंटरनेशनल मार्केट में सस्ते क्रूड के बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल महंगा 
(फाइल फोटो : लिजूमोल जोसफ/द क्विंट)

advertisement

सऊदी अरब, ईरान और रूस के बीच प्राइस वॉर की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है. पिछले सोमवार को ब्रेंट क्रूड के दाम गिर कर 31.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए, जो इस साल की शुरुआत में 64 डॉलर प्रति बैरल थे. इस भारी गिरावट के बाद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब भी काफी ज्यादा है. दिल्ली में पेट्रोल 70 रुपये और डीजल 62 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा पर बिक रहा है.

मिनरल वॉटर से सस्ता हुआ क्रूड

कीमतों की तुलना करें तो क्रूड अब मिनरल वॉटर से भी सस्ता हो गया है. एक बैरल में 159 लीटर कच्चा तेल होता है. इस तरह एक लीटर कच्चे तेल की कीमत लगभग 13-14 रुपये पड़ेगी, जबकि एक लीटर के मिनरल वॉटर बोतल के लिए कम से कम 15 से 20 रुपये देने पड़ते हैं.

2014 से कई बार गिरे क्रूड के दाम लेकिन रिटेल ग्राहकों को फायदा नहीं

पेट्रोलियम प्रोडक्ट के दाम बाजार से जुड़ने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि जब-जब इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड के दाम गिरेंगे तो इंडियन मार्केट में पेट्रोल-डीजल सस्ते हो जाएंगे. साल 2014 के आखिर से क्रूड के दाम इंटरनेशनल मार्केट में कई बार गिरे हैं . लेकिन पेट्रोल-डीजल की रिटेल कीमतों में इस गिरावट के हिसाब से कमी नहीं आई.

अब जबकि इस साल की शुरुआत की तुलना में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड के दाम लगभग आधे रह गए हैं तो आम कंज्यूमर उम्मीद लगा रहा है कि उसे पेट्रोल-डीजल आठ से दस रुपये सस्ता मिलेगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कयास लगाया जा रहा है लेकिन क्या ऐसा होगा?

क्यों महंगा बिकता है पेट्रोल-डीजल ?

अब तक के रिकार्ड देखें तो लगता नहीं कि रिटेल खरीदारों को फायदा होगा. बड़ा सवाल ये है कि आखिर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद भारत में उस अनुपात में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्यों नहीं घटतीं? इसकी दो बड़ी वजह है-

  1. भारत में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला भारी टैक्स.
  2. डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी

पहले बात करते हैं भारी-भरकम टैक्स पर. एक लीटर पेट्रोल की जो कीमत आप अदा करते हैं उस पर कितना टैक्स लगता है उस पर एक नजर-

  • एक्साइज ड्यूटी - 19.98 रुपये
  • वैट - 15.25 रुपये
  • डीलर कमीशन - 3.55 रुपये
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्यो में वैट की दरें अलग-अलग हैं. यह रेंज 15 रुपये से लेकर 33-34 रुपये तक है. इसलिए राज्यों पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी अलग-अलग हैं.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट की उम्मीद पूरी होगी? ( फोटो : istock)

कीमत का आधा टैक्स में जाता है

एक लीटर डीजल पर यह टैक्स लगभग 28 रुपये का पड़ता है. यानी पेट्रोल-डीजल की कीमत का आधा से ज्यादा हिस्सा टैक्स का है. साल 2014 से 2019 के बीच यानी मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमी के बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगने वाली टैक्स दरें ऊंची रहीं. नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच एक्साइज ड्यूटी रिकार्ड नौ बार बढ़ाई गई.

महंगे पेट्रोल के लिए कमजोर रुपया भी जिम्मेदार

अब दूसरी वजह यानी रुपये की कमजोरी की बात करते हैं. इकनॉमी में लगातार गिरावट के साथ ही हमारा रुपया भी लगातार कमजोर होता जा रहा है. दिसंबर 2015 में हम एक डॉलर के बदले 64.8 रुपये अदा करते थे. लेकिन आज की तारीख में 74 रुपये से भी ज्यादा अदा कर रहे हैं. सीधे-सीधे 15 फीसदी अधिक कीमत देनी पड़ रही है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रूड हमारे लिए सस्ता होकर भी महंगा पड़ रहा है और विदेशी मुद्रा भंडार के लिए यह बोझ बना हुआ है.

भारत अपनी जरूरत के 83 फीसदी से अधिक कच्चा तेल आयात करता है और इसके लिए इसे हर साल 100 अरब डॉलर देने पड़ते हैं. कमजोर रुपया भारत का आयात बिल और बढ़ा देता है और सरकार इसकी भरपाई के लिए टैक्स दरें ऊंची रखती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT