Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मिस्त्री ने टाटा की 6 कंपनियों से दिया इस्तीफा, हिस्सेदारी बरकरार

मिस्त्री ने टाटा की 6 कंपनियों से दिया इस्तीफा, हिस्सेदारी बरकरार

इससे पहले टाटा ग्लोबल बेवरेज और टीसीएस के चेयरमैन पद से मिस्त्री को हटा दिया गया था.

तरुण अग्रवाल
बिजनेस
Published:


रतन टाटा और साइरस मिस्त्री. (फोटो: IANS)
i
रतन टाटा और साइरस मिस्त्री. (फोटो: IANS)
null

advertisement

टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा और पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के बीच की जंग ने अब नया मोड़ ले लिया है. सोमवार को साइरस मिस्त्री ने टाटा ग्रुप की 6 कंपनियों से इस्तीफा दे दिया.

यह फैसला मिस्त्री ने टाटा संस की बैठक में शामिल होने के बाद लिया है. इस्तीफे के बाद मिस्त्री ने कहा, उन्होंने टाटा को आगे बढ़ाने की हर संभव कोशिश की है लेकिन अब लड़ाई नए स्तर पर होगी.

इससे पहले टाटा ग्लोबल बेवरेज और टीसीएस के चेयरमैन पद से मिस्त्री को हटा दिया गया था.

जंग के मूड में मिस्त्री

इस्तीफे के बाद मिस्त्री ने कहा, “मैंने आखिरी तक कंपनी के कर्मचारियों , शेयर होल्डर्स और स्टेक होल्डर्स के लिए ईमानदारी से काम किया.”

मिस्त्री ने यह भी कहा कि अब एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (ईजीएम) में उनके न होने से टाटा ग्रुप का काम ज्यादा अच्छा चलेगा.

यहां मिस्त्री ने लड़ाई को बड़े लेवल पर ले जाने बात फिर दोहराते हुए कहा, “अब वह लड़ाई को कानूनी स्तर पर लड़ेंगे और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बरकरार रहेगी.”

एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप की आईएचसीएल कंपनी में मिस्त्री के पास 1,28,625 शेयर हैं. टाटा मोटर्स में 14,500 शेयर हैं और टाटा केमिकल्स में मिस्त्री के पास निजी तौर पर 16,000 शेयर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT