Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कई माह बाद बढ़ी मारुति,महिंद्रा की बिक्री, लेकिन ह्यूंडई 10% डाउन

कई माह बाद बढ़ी मारुति,महिंद्रा की बिक्री, लेकिन ह्यूंडई 10% डाउन

टोयोटा किर्लोस्कर ने दिसंबर 2019 में 38% कम वाहन बेचे

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
i
null
null

advertisement

2019 का आखिरी महीना भी ऑटो सेक्टर की ज्यादातर कंपनियों के लिए खराब रहा. दिसंबर में ह्यूंडई की बिक्री में जहां 10% की गिरावट देखी गई, वहीं एस्कॉर्ट्स की गाड़ियां 10.5% कम बिकीं. हालांकि मारुति की बिक्री में मामूली बढ़त देखी गई.

मारुति के लिए दिसंबर बेहतर लेकिन पूरे साल मंदी

पिछले साल दिसंबर की तुलना में इस साल दिसंबर में मारुति ने 2.4% ज्यादा वाहन बेचे हैं. ऑल्टो की बिग्री में 13.6% की गिरावट आई है हालांकि न्यू वैगनआर, स्विफ्ट सिलारियो और डिजायर जैसी कारों की बिक्री में इजाफा हुआ है.

  • दिसंबर 2018 - 124375
  • दिसंबर 2019-121479
मारुति ने बताया है कि अप्रैल से दिसंबर के बीच उसकी घरेलू सेल में 17% की गिरावट आई.  
2019 का आखिरी महीना भी ऑटो सेक्टर की ज्यादातर कंपनियों के लिए खराब रहा(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

महिंद्रा की बिक्री में हल्का सुधार

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया है कि दिसंबर में घरेलू बाजार में उसके वाहनों की बिक्री में 1% की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि इसके कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री घटी है, लेकिन पैसेंजर और यूटिलिटी गाड़ियों की बिक्री में इजाफे के कारण कुछ राहत मिली है.

  • दिसंबर 2018 36690
  • दिसंबर 2019-37081

पैसेंजर कारों की बिक्री में कंपनी ने 4% की बढ़ोतरी की है, जबकि यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 10% बढ़ी है, लेकिन कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 5% कम हुई है. निर्यात में भी 30% की गिरावट आई है. बीते साल अप्रैल से दिसंबर के बीच कंपनी की घरेलू बिक्री में 11% की कमी देखी गई.

ह्यूंडई को 10% गिरावट का झटका

दिसंबर 2019 में सेल्स के मामले में बड़ी कार कंपनी ह्यंडई को तगड़ा झटका मिला है.

  • दिसंबर 2018- 55638
  • दिसंबर 2019 - 50135

घरेलू मार्केट से लेकर इंटरनेशनल मार्केट में कंपनी ने 10% के आसपास कम गाड़ियां बेची हैं. अप्रैल से दिसंबर के बीच कंपनी ने 2.6% कम कारें बेची हैं.

एमजी मोटर्स ने दिसंबर में 3021 कारें बेची हैं.

टोयोटा किर्लोस्कर ने दिसंबर 2019 में 38% कम वाहन बेचे

टोयोटा किर्लोस्कर ने दिसंबर 2019 में 38% कम वाहन बेचे हैं.

  • दिसंबर 2018 12489
  • दिसंबर 2019 7769

घरेलू बाजार में तो कंपनी और परेशान है. बीते दिसंबहर में कंपनी ने 45% कम वाहन बेचे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Jan 2020,04:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT