Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दुनिया की 24वीं सबसे महंगी जगह- ‘माय नेम इज खान मार्केट’

दुनिया की 24वीं सबसे महंगी जगह- ‘माय नेम इज खान मार्केट’

दिल्ली का खान मार्केट दुनिया का 24वां सबसे महंगा खुदरा क्षेत्र है.

द क्विंट
बिजनेस
Updated:
खान मार्केट में महंगाई के मामले में 24वें पायदान पर
i
खान मार्केट में महंगाई के मामले में 24वें पायदान पर
(फोटो: Creative Commons)

advertisement

'माय नेम इज दिल्ली का खान मार्केट, आई एम नॉट अ मॉल' मजाकिया अंदाज में ये लाइन आपने कई जगह पढ़ी या देखी होगी. लेकिन अब ये दिल्ली का खान मार्केट, किसी मॉल से कहीं ज्यादा महंगा और रुतबे वाली जगह हो गया है. मतलब ये है कि दिल्ली के खान मार्केट में अगर आप दुकान खरीदना चाहते हैं तो शायद अब आपके लिए मुश्किल होगा.

खान मार्केट दुनिया का 24वां सबसे महंगा खुदरा क्षेत्र है. साथ ही भारत में दुकान किराए पर लेने के लिए खान मार्केट देश का सबसे महंगा स्थान बना हुआ है. कुशमैन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट के मुताबिक महंगे खुदरे क्षेत्रों की लिस्ट में खान मार्केट ने पिछली बार की तुलना में चार पायदान की लंबी छलांग लगाई है.

कितना है किराया

खान मार्केट में हर महीने का किराया पिछले एक साल से से 1,250 रुपये प्रति वर्ग फुट पर स्थिर है. इसके बावजूद इसकी रैंकिंग में सुधार हुआ है. साल 2016 की रिपोर्ट में खान मार्केट दुनिया के महंगे खुदरा क्षेत्रों की लिस्ट में 28वें स्थान पर था.

क्या है खान मार्केट की महंगाई की वजह

खान मार्केट की रैंकिंग बढ़ने की वजह ये भी है कि दुनिया के कुछ अहम बाजारों में किराए में कमी आई है. इस लिस्ट में न्यू यॉर्क के अपर फिप्थ एवेन्यू को पहला स्थान हासिल हुआ है. हांगकांग का कॉजवे बे दूसरे और लंदन का बांड स्ट्रीट तीसरे स्थान पर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

66 देशों का किया गया है आकलन

सालाना सर्वे में 66 देशों में 400 खुदरा क्षेत्रों का आकलन किया गया है. कुशमैन एंड वेकफील्ड के कंट्री हेड -भारत अंशुल जैन ने कहा कि भारत के खुदरा क्षेत्र में सतर्कता का रूख बना हुआ है. हालांकि, देश के कुछ प्रमुख बाजारों और शॉपिंग केंद्रों में लीजिंग गतिविधियों में कुछ तेजी देखने को मिली है.

कनॉट प्लेस का सालाना किराया सबसे ज्यादा

एशिया प्रशांत में भारतीय बाजारों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. खान मार्केट 11वें स्थान पर है. गुरग्राम का डीएलएफ गैलेरिया 19वें और मुंबई का लिंकिंग रोड 20वें स्थान पर है. जहां तक किराये में बढोतरी की बात है तो नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में सालाना आधार पर किराया सबसे अधिक 11.8 प्रतिशत बढकर मासिक 950 रपये प्रति वर्ग फुट हो गया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Nov 2017,04:10 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT