advertisement
डीजल के दाम पहली बार 80 रुपये प्रति लीटर के पार हो गए हैं. पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जो आम लोगों की मुश्किलें बढा रहे हैं. एक तरफ की कोरोना की मार तो वही महंगाई आम लोगों पर दोहरी मार पड़ी है. दिल्ली में डीजल पेट्रोल से 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. जो पहली बार हुआ है.
क्रूड के ग्लोबल रेट में भी अब तेजी देखने को मिलने लगी है. मार्च के निचले स्तरों से क्रूड अब काफी आगे निकल गया है. इसकी बड़ी वजह ये है कि दुनियाभर के देशों ने लॉकडाउन में राहत दे दी है और ट्रांसपोर्ट शुरू हो गया है. इसक पहले ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स ने अप्रैल में 21 साल के निचले स्तर $15.98 प्रति बैरल पर आ गया था.
तेल की कीमतों को लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार से यही सवाल पूछ रहा है कि इतनी महंगाई में आखिर जनता को सरकार दोहरी मार क्यों दे रही है.
इससे पहले बुधवार को मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और 150 अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ IPC की धारा 341,188,143, 269,और 270 के तहत FIR दर्ज किया गया है. दिग्विजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कल भोपाल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में एक साइकिल मार्च निकाला था.
ये भी पढ़ें- लंबी तेजी के बाद गिरावट, शेयर बाजार में आखिर हो क्या रहा है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)