Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201920 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में राहत, लेकिन कारोबार की चुनौतियां बाकी

20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में राहत, लेकिन कारोबार की चुनौतियां बाकी

जो इकनॉमिक एक्टिविटी पूरी तरह बंद हो चुकी थी ये उसे ही शुरू करने के लिए बढ़ाया गया एक कदम है 

शर्बरी पुर्कायस्थ
बिजनेस
Updated:
जो इकनॉमिक एक्टिविटी पूरी तरह बंद हो चुकी थी ये उसे ही शुरू करने के लिए बढ़ाया गया एक कदम है 
i
जो इकनॉमिक एक्टिविटी पूरी तरह बंद हो चुकी थी ये उसे ही शुरू करने के लिए बढ़ाया गया एक कदम है 
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

देशभर में 14 अप्रैल के बाद अब दूसरा लॉकडाउन जारी है. जो आने वाली 3 मई को खत्म होगा. लेकिन इससे पहले सरकार की तरफ से कुछ सेक्टर्स को राहत दी गई है. 20 अप्रैल के बाद कुछ इलाकों में कई सेक्टर्स को लॉकडाउन में भी छूट दी जाएगी. जो इकनॉमी को बूस्ट करने के लिए उठाया गया एक कदम है. इसी को लेकर फिक्की के सेक्रेटरी जनरल दिलीप चिनॉय ने क्विंट से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि कौन सी वो चुनौतियां होंगी जिनका सामना 20 अप्रैल के बाद करना पड़ सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जिलों को हॉटस्पॉट से बाहर निकालना जरूरी

चिनॉय ने सरकार की तरफ से हॉटस्पॉट घोषित किए गए 170 जिलों को लेकर कहा, “लॉकडाउन में जो हॉटस्पॉट बताए गए हैं वो जिले के हिसाब से हैं. लेकिन देश में कई जिले ऐसे हैं जो देश की जीडीपी में काफी हिस्सेदारी देते हैं. तो अब आगे जाकर हॉटस्पॉट, कंटेनमेंट जोन और बफर जोन को कैसे डिफाइन किया जाता है, ये दखना होगा. उन्हें जिले की बजाय एक चुने हुए एरिया में अगर बदला जाए और फिर इकनॉमिक एक्टिविटी शुरू हो तो ये एक अच्छा कदम होगा.”

मजदूरों को वापस लाना चुनौती

चिनॉय ने बताया कि पिछले लॉकडाउन के दौरान कई कंपनियों ने सिर्फ अपना 5 या 10 फीसदी तक काम किया. लेकिन इसके बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से ट्रांसपोर्टेशन जैसी समस्या को लेकर बात करके जरूरी चीजें बनाने वाली कंपनियों ने अपना काम सही तरीके से शुरू कर दिया है. अब कंपनियां 80 फीसदी तक प्रोडक्शन कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि आगे जाकर अगर ऐसा ही रहता है तो कंपनियां अपना प्रोडक्शन बढ़ा सकती हैं. लेकिन जो इंपोर्ट पर निर्भर करते हैं और उनकी सप्लाई चेन में बाधा आ रही है तो उनको दिक्कत हो सकती है. दूसरा कई कंपनियां ट्रकों पर निर्भर करती हैं. उन्हें अपने ड्राइवर वापस बुलाने में वक्त लग सकता है. मजदूरों की वापसी को लेकर चिनॉय ने कहा,

“सबसे बड़ा चैलेंज मजदूरों को वापस लाना होगा. क्योंकि वो बड़ी संख्या में अपने गांव जा चुके हैं. अगर कंपनियां उन्हें वापस बुला सकते हैं और उन्हें रहने के लिए कंपनी में ही जगह दे सकते हैं तो समस्या सुलझ जाएगी.”
दिलीप चिनॉय, सेक्रेट्री जनरल, फिक्की

चिनॉय ने कई सेक्टर्स में एक्टिविटी शुरू होने को लेकर कहा,

“गृहमंत्रालय की तरफ से जो लॉकडाउन में छूट देने के निर्देश जारी किए गए हैं, इसे इकनॉमिक एक्टिवटी को शुरू करने के लिए किया गया है. जो इकनॉमिक एक्टिविटी पूरी तरह बंद हो चुकी थी और इनकम बिल्कुल जीरो पर थी तो ये उसे ही शुरू करने के लिए बढ़ाया गया एक कदम है . अगर आप देखें तो जितने भी सेक्टर्स को खोले जाने की बात हुई है, वो जीडीपी में काफी हिस्सेदारी रखते हैं. इसीलिए इससे जीडीपी पर पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ेगा.”

एग्रीकल्चर में काम शुरू होना बड़ा कदम

दिलीप चिनॉय ने सरकार के इस कदम को एक बड़ा कदम बताते हुए कहा कि जिन सेक्टर्स पर फोकस किया गया है वो काफी बेहतर है. उन्होंने कहा,

“इन निवेश से जिन सेक्टर्स की इकनॉमिक एक्टिविटी शुरू करने का जो बड़ा कदम लिया गया है, उसका काफी गहरा मतलब है. इसमें एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स और कंस्ट्रक्शन पर फोकस काफी अच्छा है. क्योंकि फूड सिक्योरिटी के लिए एग्रीकल्चर में हारवेस्टिंग काफी जरूरी है. इसके साथ ही फसल को बुआई (बीज बोना) भी इस वक्त जरूरी है.”
दिलीप चिनॉय, सेक्रेट्री जनरल, फिक्की

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज के लिए भी ये काफी अहम है. क्योंकि मानसून से पहले ही उन्हें अपना काम खत्म करना होगा, नहीं तो बाद में काफी दिक्कत आएगी. अब इस पूरी गाइडलाइन के बाद स्टेट्स इसे जमीनी स्तर पर कैसे लागू करते हैं, आगे इसी पर सब निर्भर करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Apr 2020,07:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT