Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चंदा कोचर और धूत का क्या होगा? दोनों के घर-दफ्तर में ईडी की तलाशी

चंदा कोचर और धूत का क्या होगा? दोनों के घर-दफ्तर में ईडी की तलाशी

चंदा कोचर पर 1875 करोड़ रुपये लोन देने के मामले में केस 

क्‍व‍िंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
बाएं से चंदा कोचर, दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत
i
बाएं से चंदा कोचर, दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत
(फोटो: क्विंट)

advertisement

ईडी ने वीडियोकॉन लोन फ्रॉड मामले में शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और वीडियोकॉन के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत के घरों और दफ्तरों की तलाशी ली. ईडी के सूत्रों के मुताबिक मुंबई में उनके कम से कम पांच दफ्तरों, घरों और कुछ अन्य जगहों पर तलाशी जारी है.

इस महीने मनी लांड्रिंग विरोधी कानून के तहत ईडी ने चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर, वेणुगोपाल धूत और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया गया था. आईसीआईसीआई बैंक की ओर से 1875 करोड़ रुपये लोन देने में गड़बड़ी करने के आरोप में इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ईडी की टीम इन लोगों के खिलाफ और सबूत जुटा रही है. सीबीआई की ओर से पिछले महीने दर्ज शिकायत के बाद ईडी ने तलाशी का फैसला लिया. पिछले महीने सीबीआई ने इन लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चंदा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ था

सीबीआई ने वीडियोकॉन लोन मामले में आईसीआईसीआई की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ पिछले महीने लुकआउट नोटिस जारी किया है. पिछले साल चंदा कोचर के खिलाफ सीबीआई ने पीई दर्ज की थी. इसके बाद उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन के प्रमुख वेणगोपाल धूत के खिलाफ भी सभी हवाईअड्डों पर लुकआउट नोटिसी जारी किए गए थे. इस लुकआउट को रिवाइव कर दिया गया है.

एफआईआर के बाद लुकआउट नोटिस जारी किए गए. एफआईआर के बाद यह नोटिस अनिवार्य होता है. आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन लोन मामले में चंदा कोचर का पहले तो समर्थन किया लेकिन बाद में 18 जून 2018 को उन्हें बेमियादी छुट्टी पर भेज दिया था

क्या है मामला?

आरोप है कि वेणुगोपाल धूत ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी Nupower में अपनी कंपनी सुप्रीम एनर्जी के जरिये निवेश किया था. इसके लिए वेणुगोपाल धूत ने जो लोन लिया था. उसे चंदा कोचर के आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ रहते मंजूर किया गया था. बाद में एक जटिल डील में Nupower और सुप्रीम एनर्जी ने मालिकाना हक में अदलाबदली की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Mar 2019,12:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT