advertisement
Layoff: साल 2024 के शुरुआती चार महीनों में दुनिया भर की 279 कंपनियों में काम करने वाले 80,000 कर्मचारियों ने अपनी नौकरी गंवा दी.
टेक सेक्टर में दुनिया भर में लेऑफ पर नजर रखने वाले पोर्टल, ''LAYOFF.FYI'' के आंकड़ों के अनुसार, 279 कंपनियों ने 80,230 कर्मचारियों को काम से निकाला है.
वैश्विक स्तर की आई मंदी ने स्टार्टअप के क्षेत्र को प्रभावित किया है. साल 2022-2023 में 425,000 काम कर रहे कर्मचारी को दुनिया भर की टेक कंपनियों ने जॉब से निकाला.
एक्सरसाइज इक्विपमेंट और फिटनेस कंपनी 'पेलोटन' ने इस सप्ताह अपनी कंपनी में काम कर रहे 15 प्रतिशत (लगभग 400 कर्मचारी) लोगों को नौकरी से निकालने की घोषणा की.
रिपोर्टों के अनुसार, Google ने कोर टीमों में से 200 कर्मचारियों को निकाला है.
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने अपनी दुनिया भर में काम कर रहे लोगों में 10 प्रतिशत (14,000 लोगों) की कटौती करने के कुछ सप्ताह बाद सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया.
इंडिया में काम कर रही ''राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म ओला कैब्स'' ने एक पुनर्गठन प्रक्रिया शुरू की है, जिसका कम से कम 10 प्रतिशत कार्यबल पर प्रभाव पड़ेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)