Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PF जमा पर 2020-21 में मिलेगा 8.5% ब्याज, कोई बदलाव नहीं

PF जमा पर 2020-21 में मिलेगा 8.5% ब्याज, कोई बदलाव नहीं

उम्मीद लगाई जा रही थीं कोरोना वायरस संकट के बाद EPFO पीएफ ब्याज दरों में कटौती कर सकता है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
EPFO Interest Credit 2019-20: EPFO खाता धारकों को मिलने जा रहा ब्याज 
i
EPFO Interest Credit 2019-20: EPFO खाता धारकों को मिलने जा रहा ब्याज 
(फोटो: PTI)

advertisement

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए पीएफ पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. EPFO ने फैसला किया है कि वो आने वाले फाइनेंशियल ईयर में जमा पर 8.5% दर से ब्याज देगा. 4 मार्च को EPFO के सेंट्रल ट्रस्टीज की श्रीनगर में बैठक हुई है.

उम्मीद लगाई जा रही थीं कोरोना वायरस संकट के बाद EPFO पीएफ ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. लेकिन EPFO ने कोई कटौती न करते हुए नौकरीपेशा लोगों को राहत दी है.

पिछली बार 7 साल के निचले स्तरों पर थी ब्याज दरें

पिछले साल EPFO ने ब्याज दरों को घटाकर 7 साल के निचले स्तरों पर लाकर रख दिया था. पहले तो बोर्ड ने कहा था कि 2019-20 में पीएफ पर 8.5% ब्याज दिया जाएगा. लेकिन बाद में कहा कि 31 मार्च को खत्म होने वाले साल के लिए ब्याज दो हिस्सों में दिया जाएगा. सितंबर, 2020 को श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अगुवाई में हुई ट्रस्टीज की बैठक में ईपीएफओ ने ब्याज को 8.15 फीसदी और 0.35 फीसदी की दो किस्तों में डालने का फैसला किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2018-19 में पीएफ पर ब्याज दर 8.65% थी

बता दें कि 2018-19 में पीएफ पर ब्याज दर 8.65% थी. वहीं 2017-18 में EPFO ने सब्सक्राइबर्स को 8.55% ब्याज दर के हिसाब से भुगतान किया था. इससे एक साल और पहले 2016-17 में ब्याज दर 8.65% थी.

  • 2010-11 - 9.5

  • 2011-12 - 8.3

  • 2012-13 - 8.5

  • 2013-14 - 8.8

  • 2014-15 - 8.8

  • 2015-16 - 8.8

  • 2016-17 - 8.7

  • 2017-18 - 8.6

  • 2018-19 - 8.7

  • 2019-20 - 8.5

  • 2020-21 - 8.5

ये फैसला EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में लिया गया. ये बैठक इस बार श्रीनगर में आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने की.

पीएम कॉन्ट्रीब्यूशन में गिरावट आ सकती है

EPFO को उम्मीद है कि इस साल सभी तीन स्कीमों के पीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन में पिछले फाइनेंशियल ईयर की तुलना में 5% की गिरावट आ सकती है. मौजूदा वित्तीय साल में भी कलेक्शन बजट अनुमान से करीब 11% कम ही रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Mar 2021,02:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT