Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Evergrande: एक चीनी कंपनी ने कैसे लगा दिया मस्क से बेजोस तक को अरबों का घाटा?

Evergrande: एक चीनी कंपनी ने कैसे लगा दिया मस्क से बेजोस तक को अरबों का घाटा?

Evergrande के कारण दुनिया को याद आ रही 2008 की वैश्विक मंदी

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Evergrande में मंदी से वैश्विक उथल-पुथल</p></div>
i

Evergrande में मंदी से वैश्विक उथल-पुथल

(Photo: AlteredByQuint)

advertisement

एक चीनी कंपनी ने एलन मस्क से लेकर जेफ बेजोस तक को अरबों का नुकसान करा दिया. एक चीनी कंपनी की बदहाली ने दुनिया भर के शेयर बाजारों को डरा दिया. इस कंपनी का नाम है Evergrand ग्रुप. सोमवार को भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50 में भी करीब 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. निफ्टी में जुलाई के बाद से अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन दर्ज किया गया. समझिए क्या है ये कंपनी, इसके साथ ऐसा क्या हुआ कि दुनिया हिल गई.

रियल एस्टेट सेक्टर पर चीन क्रैकडाउन और Evergrande Group पर कर्ज संकट की चिंता के बीच मंगलवार को एशिया के शेयर बाजारों में सेलिंग प्रेशर देखा गया. वॉल स्ट्रीट में भी गिरावत देखने को मिली. अमेरिका के डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और S&P 500 में 1.7% की गिरावट दर्ज की गई. नैस्डैक इंडेक्स में भी 2% से ज्यादा की गिरावट रही.

Evergrande को नुकसान, दुनिया परेशान

एवरग्रांडे (Evergrande) चीन की एक बहुत बड़ी रियल-इस्टेट कंपनी है. कंपनी चाइना के 280 शहरों में 1300 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. कंपनी में लगभग 2 लाख लोग काम करते है. लेकिन अभी कंपनी की स्थिति बेहद खराब है.

कंपनी को अभी इमीडिएट आधार पर 350 बिलियन डॉलर का कर्ज अपने लेंडर्स, सप्लायर और निवेशकों को चुकाना है. लेकिन कंपनी के पास अपना कर्ज चुकाने के लिए पैसा नहीं है. कंपनी ने 128 बैंक और 121 नॉन-बैंकिंग इंस्टिट्यूशन्स से पैसा ले रखा है. अगर एवरग्रांडे अपना पेमेंट सही समय पर बैंक और अपने लेंडर्स को देने में नाकाम होती है, तो ये एक तरह का साइकिल बन सकता है.

उदहारण से समझिये- अगर आपने रमेश से एक साल के लिए 1 करोड़ का कर्ज लिया. लेकिन अगर आप 1 साल के बाद वो कर्ज रमेश को नहीं लौटा पाते हैं तो रमेश भी आगे किसी को 1 करोड़ का पेमेंट नहीं कर सकेगा. और ये साइकिल चलता ही जायेगा.

कंपनी की टोटल लायबिलिटी 1.97 ट्रिलियन युआन का है. जो कि चीन के कुल जीडीपी का 2% है. आप इससे अंदाजा लगा सकता है ये डेट कितना बड़ा है.

दुनिया भर के अमीरों को नुकसान

सोमवार को अचानक हुई इस गिरावट ने दुनिया भर के बाजारों को प्रभावित किया, जिसमें करीब 500 सबसे अमीर लोगों को संयुक्त रूप से 135 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.

ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के अनुसार, टेस्ला (Tesla Inc.) के सीईओ एलॉन मस्क को इस घाटे में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, क्योंकि उनकी संपत्ति में $ 7.2 बिलियन का नुकसान हुआ है और अब उनकी संपत्ति घटकर $198 बिलियन हो चुकी है. दूसरे नंबर पर अमेजन (Amazon) के सीईओ जेफ बेजोस को 5.6 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, जिससे उनकी संपत्ति घटकर 194.2 बिलियन डॉलर हो गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ब्लूमबर्ग की रैंकिंग के अनुसार Evergrande की संस्थापक और अध्यक्ष हुई का यान की संपत्ति में तेजी से गिरावट देखी गई, क्योंकि कंपनी के शेयर एक दशक में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गए. उनकी संपत्ति अब 7.3 अरब डॉलर हो गई है, जो 2017 में 42 अरब डॉलर के शिखर पर थी.

हांगकांग के सबसे बड़े प्रॉपर्टी डेवलपरों को हांगकांग के Hang Seng Index में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला. प्रॉपर्टी बिलियनर्स ली शाउ-की, यांग हुआयन, ली का-शिंग और हेनरी चेंग को संयुक्त रूप से $ 6 बिलियन से अधिक का नुकसान हुआ.

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Pinduoduo Inc. के संस्थापक Colin Huang को इस साल 29.4 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.

क्या 2008 जैसे फाइनेंशियल क्राइसिस की तरफ बढ़ रहे हम?

कई लोगों के द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि क्या यह चीन का लेहमेन मोमेंट (Lehman Moment) बन सकता है. लेकिन ऐसा दूर-दूर तक प्रतीत नहीं होता क्योंकि एवरग्रांडे का कर्ज व्यापक रूप से नहीं है. अमेरिका के डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में रिकवरी बाजार के भरोसे का संकेत है. ये बताता है कि ये वैश्विक समस्या नहीं है. हालांकि, निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि बाजार का वैल्यूएशन बहुत अधिक है और इसलिए बाजार में करेक्शन हो सकता है. एवरग्रांडे संकट का अंतिम प्रभाव अभी देखा और सही ढंग से जाना जाना बाकी है.
वी के विजयकुमार, मुख्य निवेश रणनीतिकार, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज

आपको बता दें 2008 के फाइनेंशियल क्राइसिस को ही लेहमेन मोमेंट के नाम से जाना जाता है.

मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि इस स्थिति को लेकर वर्ल्ड लेवल पर गहरी चिंता जताई जा रही है कि चीन में अगर ऐसा कुछ होता है तो इसका असर पूरे विश्व पर पड़ेगा.

इंडिया को होगा इसका फायदा

इंडिया के शेयर बाजार पर इसके प्रभाव पर वी के विजयकुमार ने कहा कि- पहले चीनी सरकार द्वारा अपने ही कंपनी पर रेगुलेटरी कार्रवाई और अब एवरग्रांडे संकट. ये भारत के लिए शुभ संकेत हैं, जिससे भारत के मार्केट में कैश फ्लो (Cash Flow) बढ़ा है और इसके मीडियम से लॉन्ग टर्म में और बढ़ने की संभावना है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Sep 2021,05:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT