Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पेट्रोल-डीजल और होगा महंगा, सरकार ने बढ़ाई 3 रुपये एक्साइज ड्यूटी

पेट्रोल-डीजल और होगा महंगा, सरकार ने बढ़ाई 3 रुपये एक्साइज ड्यूटी

कच्चे तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारी कमी चल रही है, लेकिन इसका फायदा जनता को नहीं मिल रहा है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
पेट्रोल-डीजल और होंगे महंगे
i
पेट्रोल-डीजल और होंगे महंगे
( फोटो : istock)

advertisement

पेट्रोल और डीजल पर सरकार ने एक्साइज ड्यूटी तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दें सऊदी अरब, ईरान और रूस के बीच कच्चे तेल पर छिड़े प्राइस वार के चलते तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है. लेकिन इनका फायदा अब आम जनता को मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.

पिछले सोमवार को ब्रेंट क्रूड के दाम गिर कर 31.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए, जो इस साल की शुरुआत में 64 डॉलर प्रति बैरल थे. इस भारी गिरावट के बाद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब भी काफी ज्यादा है.

मिनरल वॉटर से सस्ता हुआ क्रूड

कीमतों की तुलना करें तो क्रूड अब मिनरल वॉटर से भी सस्ता हो गया है. एक बैरल में 159 लीटर कच्चा तेल होता है. इस तरह एक लीटर कच्चे तेल की कीमत लगभग 13-14 रुपये पड़ेगी, जबकि एक लीटर के मिनरल वॉटर बोतल के लिए कम से कम 15 से 20 रुपये देने पड़ते हैं.

कुलमिलाकर अब पेट्रोल पर 22.98 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी चुकानी होगी. बता दें हर राज्य में वैट की दरें अलग-अलग हैं. यह 15 रुपये से 33-34 रुपये प्रति लीटर तक होती हैं. आम जनता प्रति लीटर पेट्रोल के लिए जो राशि देती है उसमें एक्साइज ड्यूटी और वैट के अलावा डीलर कमीशन भी शामिल होता है. आमतौर पर डीलर कमीशन 3.55 रुपये प्रति लीटर तक होता है.

पढ़ें ये भी: कोरोनावायरस के कारण IPL टल तो गया, लेकिन अब भी बाकी हैं कुछ सवाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT