Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिसंबर 2020 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 24% बढ़ी: FADA

दिसंबर 2020 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 24% बढ़ी: FADA

पैसेंजर व्हीकल की रिटेल बिक्री में सुधार देखने को मिला

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
पैसेंजर व्हीकल की रिटेल बिक्री में सुधार देखने को मिला
i
पैसेंजर व्हीकल की रिटेल बिक्री में सुधार देखने को मिला
(प्रतीकात्मक फोटो)

advertisement

कोरोना वायरस महामारी की वजह से साल 2020 में देश में कई महीने लॉकडाउन लगा रहा. इससे इकनॉमी को काफी ज्यादा नुकसान हुआ. हालांकि, कोरोना वायरस का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. लेकिन फिर भी इकनॉमी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. ऐसे ही संकेत गाड़ियों की बिक्री से भी मिले हैं. दिसंबर 2020 में पैसेंजर व्हीकल की रिटेल बिक्री में भी सुधार देखने को मिला.

ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन FADA ने 11 जनवरी को बताया कि दिसंबर 2020 में पैसेंजर व्हीकल की रिटेल बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 23.99 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. रिटेल बिक्री का आंकड़ा 2,71,249 यूनिट रहा.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक, दिसंबर 2019 में पैसेंजर व्हीकल की रिटेल बिक्री का आंकड़ा 2,18,775 यूनिट्स था. FADA ने 1,477 रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) में से 1,270 ऑफिस से व्हीकल रजिस्ट्रेशन डेटा इकट्ठा किया.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिसंबर 2020 में किन वाहनों की बिक्री बढ़ी-घटी?

  • टू-व्हीलर की बिक्री 11.88 फीसदी बढ़कर 14,24,620 यूनिट्स रही. दिसंबर 2019 में बिक्री का आंकड़ा 12,73,318 यूनिट्स था.
  • कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 13.52 प्रतिशत घटकर 51,454 रह गई. दिसंबर 2019 में ये 59,497 यूनिट्स थी.
  • थ्री-व्हीलर की बिक्री 52.75 फीसदी गिर गई और 27,715 यूनिट्स ही रही. दिसंबर 2019 में आंकड़ा 58,651 यूनिट्स था.
  • ट्रेक्टर की बिक्री 35.49 प्रतिशत बढ़ी और 69,105 यूनिट्स रही. दिसंबर 2019 में ये आंकड़ा 51,004 यूनिट्स था.

अलग-अलग केटेगरी में कुल बिक्री 11.01 फीसदी बढ़कर 18,44,143 यूनिट्स पहुंच गई. 2019 के दिसंबर में ये 16,61,245 था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT