advertisement
एंबिट कैपिटल के सीईओ सौरभ मुखर्जी ने द क्विंट से बात करते हुए आने वाले बजट में सरकार की मंशा के अनुसार होने वाले बदलाव पर अपनी राय दी. उन्होंने सरकार के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी निवेश करने की उम्मीद जताई.
सौरभ मुखर्जी ने यह भी कहा कि नोटबंदी के बाद बदले हालातों को देखते हुए सरकार अब भी कालेधन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी और इस बजट में इसी के अनुसार नियम भी लागू किए जाएंगे. नोटबंदी से प्रभावित हुए इनफॉर्मल सेक्टर के लिए खास कदम भी उठा सकती है.
क्विंट के संपादकीय निदेशक संजय पुगलिया से बात करते हुए सौरभ मुखर्जी ने ये बातें कहीं.
यहां देखें पूरा फेसबुक लाइव.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)