Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Flipkart-Amazon की फेस्टिवल सेल, 12000 में मिल रहा है 29000 का TV

Flipkart-Amazon की फेस्टिवल सेल, 12000 में मिल रहा है 29000 का TV

फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डेज और अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू हो चुका है.

शादाब मोइज़ी
बिजनेस
Updated:


 ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन का सेल सीजन.
i
ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन का सेल सीजन.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

ऑनलाइन शॉपिंग मतलब सेल. ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन ऐसे तो साल भर कभी ये सेल तो कभी वो सेल, कभी बड़ी सेल तो कभी बहुत बड़ी सेल लगाती ही रहती है. लेकिन जब बात फेस्टिवल सीजन की हो, तो ये सेल वो सेल से आगे बढ़ कर बम्पर सेल, धमाका सेल में बदल जाता है.

और इसी सेल की रेस में एक बार फिर से ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन ने अपनी मोस्ट अवेटेड सेल स्टार्ट कर दी हैं.

फ्लिपकार्ट ने इस साल 20 सितम्बर को अपना सालाना शॉपिंग फेस्टिवल 'बिग बिलियन डेज' लॉन्च कर दिया है. जो कि 20 से 24 सितम्बर तक चलेगा. साथ ही अमेजन 21 सितम्बर को अपना ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ स्टार्ट करने जा रही है, जोकि 24 सितम्बर तक चलेगी.

फेस्टिव सेल सीजन में कंपनियां एक दूसरे को पीछे छोड़ने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही हैं. तो आइए देखें बिग बिलियन डेज और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में क्या है इनके पास खास?

अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल

खरीदो आज, पैसे दो अगले साल

ये अमेजन का एकदम यूनिक ऑफर है. इस ऑफर के तहत एचडीएफसी कार्ड से शॉपिंग करने वाले अगर इस साल इस सेल में खरीददारी करते हैं तो वो चाहें तो अगले साल पैसे दे सकते हैं. इसका मतलब यह है कि अगर कोई एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करता है तो उसे इस साल ईएमआई नहीं देने होंगे. उसकी ईएमआई अगले साल जनवरी से शुरू होगी.

4 दिन में 40 हजार से ज्यादा ऑफर

अमेजन की 4 दिनों तक चलने वाली सेल में 40 हजार से ज्यादा ऑफर्स दिए जाएंगे. अमेजन के पास इस फेस्टिवल सीजन में टीवी पर 40%, वॉशिंग मशीन पर 25%, और फ्रिज पर 20% की छूट मिल रही है. साथ ही अमेजन पे से ट्रांजेक्शन करने पर 10% अमाउंट वापस कस्टमर के अकाउंट में आ जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नो कॉस्ट EMI स्कीम

जीरो कॉस्ट या नो कॉस्ट ईएमआई का फायदा क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वालों को मिल रहा है. इस स्कीम में कस्टमर को कोई डाउनपेमेंट नहीं करना होगा. इसमें कस्टमर सामान किस्तों पर खरीद सकता है वो भी बिना ईएमआई चुकाए.

स्कीम को इस तरह से बनाया गया है कि क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर जो इंटरेस्ट बनेगा, उसे कस्टमर को बतौर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा.

फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डे सेल

टीवी पर 40% तक की छूट

पहले दिन ही फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स को धमाकेदार दे रही है. फ्लिपकार्ट पर माइक्रोमक्स की एचडी एलईडी टीवी सिर्फ 11,999 रुपये में मिल रही है. वहीं 28,999 रुपये में आने वाली सैमसंग की 32 इंच की टीवी सिर्फ 17,999 में मिल रही है. मतलब 37% का डिस्काउंट मिल रहा है.

SBI कार्ड पर मिलेगा 10% इंस्टेंट डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट पर कोई भी सामान अगर 1500 रुपये से ज्यादा का खरीदा जाता है वो भी एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से तो उस पर तुरंत 10% का डिस्काउंट मिलेगा. लेकिन ये भी है कि 1500 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट नहीं मिलेगा. और ये ऑफर सिर्फ 20 सितम्बर के लिए है. इसी तरह 24 सितम्बर तक हर दिन अलग-अलग ऑफर होगा.

21 से शुरू होगी मोबाइल की सेल

20 से 24 सितंबर तक चलने वाली फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल में मोबाइल की भी सेल रखी गई है. हालांकि, कंपनी इसे कल यानि 21 सितंबर से डिस्काउंट के साथ बेचेगी. 46,000 रुपये का सैमसंग गैलेक्सी s7 मिल रहा है सिर्फ 29990 रुपये में. साथ ही 3000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी.

वहीं हुवाई का ड्यूल कैमरा वाला P9 39,999 की जगह सिर्फ 14,999 में मिलेगा.

इसके अलावा करीब करीब हर प्रोडक्ट पर कुछ ना कुछ ऑफर भी दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Sep 2017,12:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT