advertisement
ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने फ्लिपकार्ट के साथ अधिग्रहण को लेकर बातचीत खत्म कर दी है. कंपनी ने कहा है कि वो अपना कामकाज जारी रखेगी और 'स्वतंत्र तरीके से रास्ते पर आगे बढ़ेगी'.
मतलब साफ है कि पिछले 5 महीने के बीच स्नैपडील के अधिग्रहण को लेकर फ्लिपकार्ट से जो बातचीत चल रही थी उसका कोई नतीजा नहीं निकला है.
बता दें कि ऐसी खबरें थी कि स्नैपडील अपना कारोबार फ्लिपकार्ट को 90 से 95 करोड़ डालर में बेचने के लिये बातचीत कर रही है. स्नैपडील के प्रवक्ता ने फ्लिपकार्ट का नाम लिये बिना ई-मेल के जरिये दिये बयान में कहा,
कंपनी ने कहा कि यह मजबूती के साथ नई दिशा स्नैपडील-2 है और हमने इस महीने प्रॉफिट हासिल कर इसे आगे बढ़ाने की दिशा में कामयाबी हासिल की है. बयान के मुताबिक, ' 'इसके अलावा कुछ गैर-महत्वपूर्ण संपत्ति को बेचकर ऐसी उम्मीद है कि स्नैपडील फाइनेंशियल तौर पर आत्मनिर्भर कंपनी बन जाएगी. ' '
कुछ ही दिन पहले कंपनी ने डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म फ्रीचार्ज एक्सिस बैंक को 385 करोड़ रुपये में बेचा है. ऐसे में जानकार ये भी मान रहे हैं कि अब थोड़ा फाइनेंशियल ‘स्टेबल’ होने के बाद स्नैपडील कम वैल्युएशन में कंपनी को न बेचकर फिर खुद को खड़ा करने की तैयारी में हैं.
स्नैपडील में सबसे बड़ी निवेशक जापान की कंपनी साफ्टबैंक बिक्री को लेकर बातचीत में मध्यस्थता कर रही थी. साफ्टबैंक के एक प्रवक्ता ने कहा, ' 'हम स्वतंत्र रास्ता अपनाने के फैसले का सम्मान करते हैं. हमारा स्नैपडील-2 रणनीतिक के परिणाम को लेकर नजरिया सकारात्मक है.’’
अमेजन से रेस की होड़ में देश की दिग्गज ईृ-कॉम कंपनी फ्लिपकार्ट लगातार कंपनियों का अधिग्रहण कर रही है. इसी साल अप्रैल के महीने में कंपनी ने टेन्सेंट, ईबे और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में 1.4 बिलियन डॉलर का इंवेस्ट किया है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने भारत में ईबे के बिजनस को खरीद लिया था. ऐसे में स्नैपडील से सौदा नहीं होने पर फ्लिपकार्ट को हल्का झटका लगा है.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)