advertisement
भारत में 31 मार्च फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन होता है और 1 अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होती है. लेकिन नए फाइनेंशियल साल से ही आपकी जेब पर असर डालने वाले कई सारे नए नियम कायदे भी बदलते हैं. ऐसे में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, बैंक मर्जर की वजह से नियमों में बदलाव, इनकम टैक्स नियमों में बदलाव जैसी जरूरी बातें आपके लिए जानना जरूरी हैं.
1 अप्रैल 2021 से ईपीएफ अकाउंट में निवेश करने पर इनकम टैक्स देना होगा. नए नियमों के मुताबिक जिस किसी का भी निवेश पीएफ अकाउंट में सालाना 2.5 लाख से ज्यादा होगा, उसे अतिरिक्त निवेश पर इनकम टैक्स देना होगा.
सरकार ने PAN-आधार लिंक करने के लिए आखिरी 31 मार्च 2021 तक का वक्त दिया था. इसके पहले लिंक करवाने की आखिरी तारीख 30 जून 2020 थी. इसलिए अगर आप पैन-आधार लिंक नहीं करवाते हैं तो आपका पैन कार्ड अमान्य हो सकता है.
1 अप्रैल से 75 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को आईटीआर भरने की जरूरत नहीं होगी. सरकार ने ये ऐलान हाल के बजट में किया था. लेकिन ये छूट सिर्फ उन नागरिकों के लिए है जो पेंशन या फिर फिक्स डिपॉजिट से होने वाले ब्याज पर निर्भर हैं.
1 अप्रैल 2021 से इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया थोड़ी और आसान हो जाएगी. सिंगल टैक्सपेयर्स के लिए अब प्री-फिल्ड मतलब पहले से ही भरे हुए आईटीआर फॉर्म दिए जाएंगे. इससे आम लोगों को आईटीआर भरने की बोझिल प्रक्रिया से निजाद मिलेगा.
साल 2020 में सरकार ने एलटीसी टैक्स बिल पर छूट देने का ऐलान किया था. इसके तहत सरकारी कर्मचारियों को 12% या उससे ज्यादा जीएसटी वाली सर्विस की खरीदारी का तीन गुना खर्च करना था. लेकिन इस योजना का फायदा लेने के लिए एलटीसी संबंधी बिल जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है. इसलिए अगर आपने इस योजना का फायदा लेने की तैयारी की थी तो आपके पास बिल जमा करने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं.
1 अप्रैल से नॉन-सैलरीड क्लास लोगों जैसे फ्रीलांसर्स, टेक्निकल सपोर्टर्स वगैरह की जेब पर अतिरिक्ट टैक्स की मार पड़ने वाली है. इस फाइनेंशियल ईयर में ऐसे लोगों को अपनी कमाई में से 7.5% बतौर टीडीएस देने होता था लेकिन अब इन्हें 10% टीडीएस देना होगा.
हर महीने की पहली तारीख को केंद्र सरकार LPG सिलेंडर की नई कीमतों का ऐलान करती है. मार्च महीने में नई दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 819 रुपये हो गई थी. वैश्विक बाजारों में लगातार पेट्रोलियम की कीमत बढ़ने की वजह से सरकार कुकिंग गैस की कीमत बढ़ा रही है. हो सकता है आने वाले अप्रैल महीने में आपको कुकिंग गैस सिलेंडर और ज्यादा महंगा मिले.
1 अप्रैल से नए लेबर कानूनों को लागू किया जा सकता है. इसके पहले सरकार ने ऐलान करके कर्मचारियों का डियरनेस अलाउंस (डीए) बढ़ाया था. अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों पर इसका मिला-जुला असर देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्मचारियों का पीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन बढ़ सकता है और इन-हैंड सैलरी कम हो सकती है.
गर्मी का सीजन आ चुका है और ऐसे में इन AC, कूलर, फ्रिज जैसी चीजों की डिमांड ज्यादा रहती है. कई सारी कंपनियां अप्रैल महीने से अपने प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ा सकती हैं.
सड़क और हाईवे मंत्रालय ने तय किया है कि सभी नई पैसेंजर गाड़ियों में 1 अप्रैल से ड्यूल एयरबैग होने चाहिए. पहले से मौजूद मॉडल्स के लिए कंम्प्लायंस की तारीख 31 अगस्त रखी गई है.
सरकार ने कई सारे कमजोर सरकारी बैंकों को मजबूत बैंकों में मर्जर करने का फैसला किया था. अब 1 अप्रैल से ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को पीएनबी में मर्ज किया गया. ऐसे ही सिडिंकेट बैंक को केनरा बैंक के साथ मर्ज किया गया. वहीं आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक को यूनियन बैंक के साथ मर्ज किया गया है. ऐसे में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक, सिडिंकेट बैंक, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक की पासबुक और चेक बुक अब अमान्य होगी.
1 अप्रैल से सरकार ने अब कोरोना वैक्सीनेशन 45 साल से ज्यादा के सभी लोगों के लिए खोल दिया है. सरकार ये बात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)