advertisement
फुरकान मोहरकान की नई किताब 'THE BANKER WHO CRUSHED HIS DIAMONDS' यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की जिंदगी और यस बैंक के पतन पर आधारित है. फुरकान ने क्विंट से खास बातचीत में यस बैंक के ‘NO बैंक बनने की पूरी कहानी बताई.
फुरकान बताते हैं कि राणा कपूर बहुत ही महत्वकांक्षी इंसान थे. अशोक कपूर की मौत के बाद पूरी तरह से यस बैंक राणा कपूर का यस बैंक बन गया. मोहरकान में अपनी किताब में लिखा है कि यस बैंक की कहानी किसी डेली सोप से कम रोमांचक नहीं है.
फुरकान बताते हैं कि 2015 से यस बैंक पर सवालिया निशान उठने शुरू हो गए थे. तब से रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया क्या कर रहा है. ये समझ से बाहर है कि ये सब रिजर्व बैंक को पता नहीं हो कि ये सब हो रहा है. हर्षा मेहता के वक़्त भी रिजर्व बैंक को पता था कि क्या हो रहा है. यस बैंक के वक़्त भी उन्हें इस बात की जानकारी थी लेकिन उन्होंने वक़्त पर कोई कदम नहीं उठाया. स्टेकहोल्डर्स ने भी इसमें साथ दिया और बैंक की स्थिरता का मुखौटा बनाया.
आर.बी.आई को प्रोएक्टिव रोल अदा करना पड़ेगा. उन्हें बैंक पर नज़र रखनी होगी. अभी के हालात में वो पूरी नजर नहीं रख रहा है. आर.बी.आई को बहुत से सवालों के जवाब देने होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)