advertisement
एक बार फिर आम आदमी के किचन का बजट बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिए लोगों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. इंडियन आयल के मुताबिक दिल्ली में 14 किलो वाला सिलेंडर अब 144.50 रुपये बढ़कर 858.50 रुपये में मिलेगा. वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये जबकि मुंबई के लोगों को 145 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की ये कीमतें आज बुधवार 12 फरवरी से लागू होंगी.
इससे पहले 1 जनवरी 2020 साल के पहले दिन सब्सिडी रहित रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत 19 रुपये बढ़ दी गई थी. बढ़ी कीमतें 1 जनवरी, 2020 से लागू की गईं थीं. पिछले पांच महीनों से इस तरह के गैस सिलेंडरों की कीमत लगातार बढ़ रही थीं.
इस साल 1 फरवरी को आम बजट से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर के भी दाम बढ़ाए गए थे. कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 224.98 रुपए का इजाफा हुआ था. जिसमें कारोबारियों को कमर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने हैं, वहीं घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किए गए थे. लेकिन अब ये बढ़ी हुई कीमतें आम आदमी की जेब पर असर डालेंगी.
यह भी पढ़ें: 2020: पहले ही दिन सब्सिडी रहित गैस सिलेंडर 19 रुपये महंगा
पिछले साल एक दिसंबर से दिल्ली में 19 किलो के सब्सिडी रहित रसोई गैस सिलेंडर (इंडियन ऑयल) की कीमत बढ़ कर 1,241 रुपये हो गई थी. वहीं मुंबई में यह कीमत 1,190 रुपये हो गई थी. दिल्ली में अगस्त से 14.2 किलो के सब्सिडी रहित गैस सिलेंडर की कीमत 139.5 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई है. वहीं मुंबई में यह 138 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई.
यह भी पढ़ें: बजट वाले दिन गैस सिलेंडर हुआ महंगा, ये है नई कीमत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)