Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा

गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा

रिपोर्ट में कहा गया कि अडानी ने दुनिया के शीर्ष 10 में पहुंचने के लिए लंबी छलांग लगाई है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
गौतम अडानी, अडानी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हैं
i
गौतम अडानी, अडानी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हैं
फोटो ः रॉयटर्स 

advertisement

भारतीय कोयला खनन व्यवसायी गौतम अडानी (Gautam Adani) एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 88.5 अरब डॉलर हो चुकी है. ये जानकारी द गार्जियन की रिपोर्ट से सामने आई है. उन्होंने मुकेश अंबानी एक बार फिर पछाड़ दिया है.

फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक साल में उनकी नेटवर्थ 12 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ी है. तो वहीं मुकेश अंबानी को दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शीर्ष 10 में शामिल किया गया है.

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ इस समय 87.9 अरब डॉलर पर ही है. फोर्ब्स की सूची में भी गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया था. हालांकि गौतम अडानी ने ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में 10वें स्थान पर पहली बार कब्जा किया है.

रिपोर्ट में कहा गया कि अडानी ने दुनिया के शीर्ष 10 में पहुंचने के लिए लंबी छलांग लगाई है. इसमें फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग हैं, जो पिछले हफ्ते अपनी नेटवर्थ का 30 अरब डॉलर गंवाने के बाद कई पायदान नीचे खिसक गए हैं.

उनका अडानी समूह गृह राज्य गुजरात में भारत के सबसे बड़े मुंद्रा बंदरगाह को नियंत्रित करता है और उसके पास मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का 74 प्रतिशत हिस्सा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले स्थान पर हैं एलन मस्क

Bloomberg Billionaires Index की लिस्ट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क नंबर वन की पोजिशन पर हैं. अमेजन के जेफ बेजोस दूसरे नंबर पर और फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट तीसरे स्थान पर हैं. वही बिल गेट्स चौथे नंबर पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT