advertisement
बजट से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने वित्त साल 2018-19 की जीडीपी ग्रोथ रेट रिवाइज कर दी है. सरकार के बयान के मुताबिक, 2018-19 की जीडीपी रेट 6.8% से 6.1% कर दिया गया है.
आसान भाषा में कहा जाए तो 2018-19 में ग्रोथ 6.8% नहीं 6.1% से बढ़ी थी. 31 मार्च 2019 को जब वित्त वर्ष 2018-19 खत्म हुआ तो सरकार ने बताया था कि अर्थव्यवस्था 6.8% से बढ़ रही थी. लेकिन अब ये आंकड़े बदल दिए गए हैं. अब सरकार का कहना है कि अर्थव्यवस्था महज 6.1% से बढ़ी थी.
4 महीनों से नेगेटिव जोन में रहने के बाद, आठ कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ में दिसंबर 2019 में कुछ सुधार आया. दिसंबर महीने में ग्रोथ 1.3% रही थी. ये सुधार कोयले, फर्टिलाइजर और रिफाइनरी प्रोडक्ट्स के उत्पादन में बढ़त के चलते देखने को मिला था.
हालांकि, ये ग्रोथ दिसंबर 2018 के 2.1% के मुकाबले कम ही रही.
31 जनवरी को पेश हुए इकनॉमिक सर्वे 2020 में FY21 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6-6.5% जताया गया है. इकनॉमिक सर्वे में माना गया है कि इस साल रेवेन्यू में कमी के चलते सरकार को इस साल फिस्कल डेफिसिट के मोर्चे पर कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)