advertisement
वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 3.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 1,492 रुपये या 3.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 17,032 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के अनुरूप सोना वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.74 प्रतिशत घटकर 1,718.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.
गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 46 रुपये की तेजी के साथ 46,756 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
बुलियन सोना और चांदी आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है.
सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं की खरीदारी बुलियन मार्केट से की जाती है. सोने की खरीदारी दो तरह से होती है. आमतौर पर लोग सर्राफा बाजार से सोना खरीदते हैं. वहीं, कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीदारी करते हैं. यह ऐसा बाजार है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)