advertisement
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 315 रुपये की तेजी के साथ 46,742 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 315 रुपये या 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,742 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 16,400 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.06 प्रतिशत बढ़कर 1,746.40 डॉलर प्रति औंस हो गया.
हाजिर मांग में तेजी के चलते प्रतिभागियों के नए सौदे करने से वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी का भाव एक प्रतिशत बढ़कर 42,224 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलिवरी के लिए चांदी का भाव 418 रुपये या एक प्रतिशत बढ़कर 42,224 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 3,444 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.36 प्रतिशत टूटकर 15.47 डॉलर प्रति औंस के भाव पर थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)